गोविंदा के फिल्मों ने नहीं देखा बॉक्स ऑफिस का मुंह
नई दिल्ली:
अस्सी के दशक में अपनी कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त डांस और शानदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा ने अपने दौर में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा ने अपने दम पर शोहरत हासिल की और एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने दौर की लगभग हर बड़ी हीरोइन के साथ काम किया और उनकी फिल्में आज भी खूब चाव से देखी जाती हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा की कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं जो बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस तक का सफर तय नहीं कर पाईं. चलिए आज गोविंदा की उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जो रिलीज ही नहीं हो पाईं.
गोविंदा की ये फिल्में नहीं देख पाईं थिएटर का मुंह
- 1987 में गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर मेहुल कुमार ने मूवी बनाई थी जो रिलीज नहीं हो पाई.
- 1986 में साउथ के निर्देशक प्रयाग राज ने गोविंदा को लेकर एक मूवी प्लान की थी जो रिलीज नहीं हो पाई.
- 1998 में मुकुल आनंद ने गोविंदा को लेकर ऑस्कर नाम की फिल्म बनाई. इस फिल्म की कहानी में हीरो बॉलीवुड से हॉलीवुड जाता है.लेकिन मुकुल आनंद की मौत होने की वजह से फिल्म बनने के बावजूद रिलीज नहीं हो पाई.
- 1990 में गोविंदा, जितेंद्र और जया प्रदा को लेकर फिल्म तांडव अनाउंस की गई थी. इसकी 13 रील की शूटिंग हो चुकी थी और इसके बाद फिल्म डिब्बे में बंद हो गई. इस फिल्म में गोविंदा का डबल रोल था.
- 1988 में गोविंदा के साथ विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया, संजय दत्त, अनीता राज को लेकर फिल्म फैसला अनाउंस की गई. लेकिन बाद में इस फिल्म को रोक कर महासंग्राम नामक फिल्म की शूटिंग की गई.
- 1987 में गोविंदा और नीलम को लेकर फिल्म मेरे पास मां है, अनाउंस की गई. लेकिन ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई.
- 1992 में कुर्बानी की कीमत में भी गोविंदा को लिया गया था. ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई.
- 1988 में गोविंदा और ऋषि कपूर को लेकर भी एक अनाम फिल्म अनाउंस की गई थी जिसके डायरेक्टर कल्पतरु थे, लेकिन फिल्म बन नहीं पाई.
- 1995 में गोविंदा और राजेश खन्ना को लेकर एक फिल्म कागज घोषित की गई लेकिन फिल्म बन नहीं पाई.
- 1993 में महेश भट्ट ने गोविंदा को लेकर फिल्म गुजारिश अनाउंस की. इस फिल्म में गोविंदा के साथ सुनील शेट्टी, अजय देवगन और दिव्या भारती थे लेकिन फिल्म बन नहीं पाई.
- 2011 में गोविंदा को लेकर फिल्म शोमैन की घोषणा की गई, इस फिल्म में गोविंदा के साथ जिमी शेरगिल और रिमी सेन थे. इसके डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया थे लेकिन फिल्म रुक गई.
- 1986 में गोविंदा को लेकर फिल्म रामा ओ रामा अनाउंस हुई लेकिन गोविंदा के पास काफी प्रोजेक्ट थे और इसलिए वो इस फिल्म को डेट नहीं दे पाए. उनकी जगह आसिफ शेख को लिया गया.
- 1992 में रुखसार के साथ गोविंदा को लेकर फिल्म कोहिनूर अनाउंस हुई लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस तक नहीं पहुंच पाई. 1988 में गोविंदा और चंकी पांडे को लेकर बारबर की टक्कर नामक फिल्म अनाउंस हुई लेकिन ये फिल्म बन नहीं पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं