विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

फिल्‍म 'अवतार' पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे गोविंदा, ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अपने एक बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोलर्स तरह-तरह के मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं.

फिल्‍म 'अवतार' पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे गोविंदा, ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास
ट्रोलर्स के निशाने पर आए गोविंदा (Govinda)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कई चौंकाने वाले दावे किए थे जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए. यही नहीं इंटरव्‍यू में विवादित बयान देकर अब वो फंस गए हैं और लोग उन्‍हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि टीवी शो 'आपकी अदालत' में गोविंदा ने अपने और डेविड धवन (David Dhawan) के रिश्तों पर जहां खुलकर बात की तो वहीं उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अवतार (Avatar)' को लेकर भी कई दावे किए, जिससे हर कोई हैरान रह गया. एक्टर गोविंदा ने जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार' को लेकर कहा कि उन्होंने ही जेम्स कैमरून को इस फिल्म का नाम सुझाया था. गोविंदा ने इंटरव्यू में कहा था कि 2009 में आई ब्लॉकबॉस्टर फिल्म 'अवतार (Avatar)' में उन्हें रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने रोल को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वो 410 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते थे और ना ही अपने शरीर को पेंट से रंगवा सकते थे. अब गोविंदा (Govinda) के इस बयान को लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

ट्रोलर्स गोविंदा (Govinda) पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने उनको लेकर लिखा, 'अगर गोविंदा को 'अवतार (Avatar)' फिल्म में लीड रोल मिला था तो मेरे पापा को भी 'शोले' में लीड रोल मिला था लेकिन उन्होंने वो इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वो धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ काम नहीं करना चाहते थे.' 

करण जौहर की पार्टी को लेकर विधायक का आरोप उन्हीं को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मिला ऐसा जवाब

एक दूसरे यूजर ने कहा, ''अवतार' तो कुछ भी नहीं है. तब तक इंतजार करिए जब तक गोविंदा ये ना कहे कि वो ही मार्वल और डीसी को एक साथ लाए थे.'


ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'ये मैंने क्या पढ़ लिया? गोविंदा ने 'अवतार' का रोल ठुकरा दिया. वो सोच रहे थे कि लोग उनकी बातों में आ जाएंगे.'

करण जौहर की पार्टी को लेकर विधायक का आरोप उन्हीं को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मिला ऐसा जवाब


इसी तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. बता दें गोविंदा (Govinda) आखिरी बार सिकंदर भारती की फिल्म 'रंगीला राजा (Rangeela Raja)' में नजर आए थे. अब जल्द ही गोविंदा 'भगवान के लिए मुझे छोड़ दो', 'पिंकी डार्लिंग' और 'नेशनल हीरो' में नजर आने वाले हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: