
गूगल ने सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (Sir Donald George Bradman) का बनाया डूडल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल ने बनाया डूडल
क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे हैं
'द डॉन' के नाम से हैं पॉपुलर
It’s been 20 years since I met the inspirational Sir #DonBradman but that special memory is so vivid. I still recall his amazing wit, warmth, and wisdom. Remembering him fondly today, on what would have been his 110th birthday. pic.twitter.com/JXsKxKwZJm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2018
रक्षा बंधन पर तैमूर अली खान के छूटे पसीने, बहनों के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रहे...देखें Photo
सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (Sir Donald George Bradman) का जन्म 27 अगस्त, 1908 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, और क्रिकेट की दुनिया में वे खौफ बनकर आए थे. जब वे बल्लेबाजी करते थे तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. ब्रैडैमैन का निधन 25 फरवरी, 2001 में हुआ था, और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर उनका खास लगाव था. बॉलीवुड ने क्रिकेट को लेकर कई फिल्मों का निर्माण किया है. सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन की जयंती पर कुछ ऐसी ही फिल्में...
आमिर खान ने तोड़ डाली रक्षा बंधन की प्राचीन परंपरा, कर डाला ऐसा काम...Photo हो रहीं वायरल
'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जिंदगी पर बनी यह बायोपिक काफी चर्चित रही. फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया. इसमें धोनी के बचपन से क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के सफर को दिखाया गया है.
आलिया भट्ट ने 24 साल छोटे भाई को बांधी राखी, अबराम-सुहाना ने भी इस अंदाज में मनाया रक्षा बंधन...देखें Photo
'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स'
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लाइफ पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा बायोपिक साल 2017 में रिलीज हुई. इसका निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया था.
'लगान'
क्रिकेट की बेहतरीन फिल्मों में से एक आमिर खान स्टारर 'लगान' है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अंग्रेजों के शासन में लगान से बचने की कहानी को दिखाया गया है. साल 2011 में आई इस फिल्म में भुवन (आमिर खान) लगान से बचने के लिए अपने गावं वालों के साथ मिलकर क्रिकेट टीम बनाता है. अंग्रेजों के इस खेल में वह उन्हें न सिर्फ हराता है, बल्कि अपने गांव का लगान भी माफ कराता है.
'काई पो चे'
चेतन भगन के नॉवल 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' में सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेट के दीवाने का किरदार निभाया. अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वह विपरीत परिस्थितियों में दूसरे धर्म के लड़के को भारतीय क्रिकेट टीम में दाखिला दिलाने में कामयाब होता है.
'इकबाल'
साल 2005 में आई 'इकबाल' को अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए काफी सराहा गया. फिल्म की कहानी एक गूंगे और बहरे लड़के (श्रेयस तलपदे) पर आधारित है, जो अपने गुरू (नसीरुद्दीन शाह) की मदद से क्रिकेट के मैदान में दम दिखाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं