
Anandi Gopal Joshi 153rd Birthday: Google ने आनंदी गोपाल जोशी पर बनाया Doodle
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी
आनंदी गोपाल जोशी की 153वीं जयंती
समय से पहले कह गईं थीं अलविदा
Farouque Shaikh: अभिनय में महारथ रखने वाले फारुख शेख के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल
आनंदी गोपाल के 20 साल बड़े पति ने यूं दिया साथ
आनंदी गोपाल जोशी का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में हुआ था. उनका नाम यमुना रखा गया. नौ साल की उम्र में आनंदी की शादी विदुर गोपालराव जोशी से कर दी गई जो उनसे उम्र में 20 साल बड़े थे. लेकिन शादी के बाद उनका नाम बदलकर आनंदी कर दिया गया. 14 साल की उम्र में आनंदी मातृत्व सुख से वंचित रह गईं और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में उनके बेटे की जान नहीं बच सकी. इस घटना ने उनके जीवन पर गहरा असर डाला.
देखें उनसे जुड़ी पूरी फिल्म-
आनंदी गोपाल जोशी समय से पहले कह गईं अलविदा
गोपालराव ने आनंदी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया. वे उनकी पढ़ाई को लेकर काफी सख्त थे. कहा जाता है कि गोपालराव आनंदी की शिक्षा को लेकर इतने सख्त थे कि एक बार जब आनंदी रसोई में मदद करवा रही थीं तो इस तरह टाइम खराब करने पर वे गुस्सा गए और आनंदी की छड़ी से पिटाई की थी. आनंदी पढ़ती गईं और फिर 1886 में उन्हें अमेरिका के पेनसिल्वेनिया मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री भी मिल गई.
'मैं चाहती हूं महिलाएं भी पुरुषों के बराबर ही साइंस और टेक्नोलॉजी में योगदान करें', ये था काट्सुको का सपना
लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था और दुनिया भर में भारतीय महिलाओं का सिर गर्व से ऊपर करने वाली आनंद 22 साल की होने से एक महीने पहले ही दुनिया को अलविदा कह गईं. दूरदर्शन पर ‘आनंदी गोपाल’ नाम से सीरियल आ चुका है, जिसमें उनकी पूरी जिंदगी को दिखाया गया है. इसके अलावा मराठी और हिंदी में कई शॉर्ट फिल्में बन चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं