विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2020

Good Newwz Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार की फिल्म ने 22वें दिन भी की धुआंधार कमाई, जानें कुल कलेक्शन

Good Newwz Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) रिलीज के 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.

Good Newwz Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार की फिल्म ने 22वें दिन भी की धुआंधार कमाई, जानें कुल कलेक्शन
Good Newwz Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जलवा कायम
नई दिल्ली:

Good Newwz Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) रिलीज के 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 22वें दिन यानी शुक्रवार को भी करीब 2 करोड़ की कमाई कर ली है. इस हिसाब से फिल्म ने करीब-करीब 200 का आंकड़े के पास पहुंच गई है. फिल्म ने अब तक 199.10 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को डेढ़ करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

Bigg Boss 13: सलमान खान को आया गुस्सा, मधुरिमा को किया शो से बाहर!

दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन की तान्हाजी के रिलीज होने के बाद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'गुड न्यूज (Good Newwz)' पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. खास बात तो यह है कि भारत के साथ साथ फिल्म ने विदेशों में भी धुआंधार कमाई की है. तीसरे हफ्ते में भी जारी धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी. अक्षय कुमार की गुड न्यूज ने समीक्षकों का दिल जीतने के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब दिल जीता. इतना ही नहीं, फिल्म ने कॉमेडी के मसाले के साथ दर्शकों को एक संदेश भी दिया. 

Tanhaji The Unsung Warrior Box Office Collection Day 8: अजय देवगन की 'तान्हाजी' बॉक्स ऑफिस पर तूफान, कमाए इतने करोड़

'गुड न्यूज (Good Newwz)'  में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से निभाया है और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है. दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं. उनका बिंदास अंदाज और डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है. इस तरह एक्टिंग के मामले में इन सभी सितारों ने दिल जीता है. वहीं अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com