बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami gautam) और विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' (Ginny Weds Sunny) का पहला गाना 'लोल' (LOL) रिलीज हो गया है. सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले यह गाना रिलीज किया गया है. इस रिकॉर्ड लेबल द्वारा रिलीज किए गए इस मजेदार गाने को पायल देव ने कंपोज कर देव नेगी के साथ मिलकर स्वरबद्ध भी किया है,और इस गाने को कुनाल वर्मा ने लिखा है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि यह बहुत ही मजेदार और हास्यप्रद गाना होगा.
फिल्म की कहानी और स्थिति को ध्यान में रखते हुए पायल देव ने इस गाने को कंपोज किया है, जो इस गाने को और भी धमाकेदार बनाता है. सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल का मानना हैं कि 'गिन्नी वेड्स सनी' (Ginny Weds Sunny) एक फील गुड फिल्म है, और म्यूजिक फिल्म की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा है. हम इस फिल्म का पहला गाना 'लोल' (LOL) रिलीज कर दर्शकों और श्रोताओं का मूड सेट करना चाहते हैं ताकि वे इस फिल्म के म्यूजिक एल्बम से उम्मीद बनाए रखें. मैं पायल देव, कुनाल और देव की सराहना करता हूं कि उन्होंने मिलकर इतना बेहतरीन गाना बनाया है.
शाहिद कपूर ने बनाया अजीबोगरीब चेहरा, पहचानना हुआ मुश्किल... देखें VIDEO
गाने के रिलीज को लेकर उत्साहित पायल देव का मानना है कि 'लोल' (LOL) इस गाने को कंपोज करने में बहुत मजा आया. कुनाल ने इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा है, युवा पीढ़ी इस गाने से जरूर रिलेट कर पाएंगे. इस तरह की क्रिएटिव कंपोजिशन पर नियंत्रण रखने की सबसे खास बात यह है कि आपको रोकने टोकने वाला कोई नहीं. मुझे इस गाने को बनाने के लिए पूरी छूट दी गई थी ताकि मैं एक अच्छा और मज़ेदार गाना बना सकूं. मुझे लोगों कि प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है."
म्यूजिक इस फिल्म का सबसे महत्वूर्ण हिस्सा है. सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को विनोद बच्चन ने प्रोड्यूस किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गिन्नी की शादी सनी से होनेवाली होती है, पर यह इतना आसान नहीं क्योंकि इसी दौरान लव, लाइफ, शादी और म्यूज़िक के बीच कई बाधाएं आती हैं. आदित्य देव द्वारा निर्मित, कुनाल वर्मा द्वारा लिखित इस गाने को पायल देव ने कंपोज कर देव नेगी के साथ गया भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं