विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2020

'गिन्नी वेड्स सनी' का नया गाना 'रूबरू' हुआ रिलीज, Video हुआ वायरल

यामी गौतम (Yami gautam) और विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) का नया सॉन्ग 'रूबरू (Rubaro Song)' हुआ रिलीज, गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

'गिन्नी वेड्स सनी' का नया गाना 'रूबरू' हुआ रिलीज, Video हुआ वायरल
'गिन्नी वेड्स सनी (Ginni Weds Sunny)' का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'गिन्नी वेड्स सनी' का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
'रूबरू' ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

 बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami gautam) और विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' (Ginny Weds Sunny) का नया सॉन्ग 'रूबरू (Rubaru Song)' रिलीज हो गया है. 'सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले यह गाना रिलीज किया गया है. इस सोलफुल गाने को कमाल खान ने अपनी रूहानी आवाज में स्वरबद्ध किया है, इस गाने को जान निसार लोनी ने कंपोज किया है और पीर जहूर ने लिखा है. 


सोनी म्यूज़िक इंडिया के वरिष्ठ निर्देशक मार्केटिंग सानूजीत भुजबल का मानना है कि "रूबरू (Rubaru Song) यह गिन्नी वेड्स सनी के एल्बम से रिलीज किया गया आखिरी गाना है, क्योंकि हम इस गाने के द्वारा लोगों पर एक छाप छोड़ना चाहते थे कि सच्चा प्यार क्या होता है. यह गाना उसे पूरी तरह दर्शाता है. इस गीत के हर पहलू को बहुत दिल से बनाया गया है- चाहे वह गीत हो, उसकी  रचना हो या गीत का प्रतिपादन हो. मैं बेहद उत्साहित हूं कि यह गाना आखिरकार रिलीज हो गया."

एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) कहते हैं, कि "गिन्नी वेड्स सनी के गाने एक दूसरे से बेहद अलग हैं. इसमें हर मूड के गाने थे. इस पूरे एल्बम में रूबरू यह मेरा पसंदीदा गाना है. मैं इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहा था. मैं कमाल खान, जान निसार लोनी और पीर जहूर का भारी समर्थन करता हूं कि उन्होंने इतना रूहानी ट्रैक बनाया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: