ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' का पहला गाना 'घुंघरू (Ghungroo)' रिलीज हो गया है. 'वॉर' फिल्म के सॉन्ग में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है, और बहुत ही खूबसूरत लोकेशंस पर इस सॉन्ग को शूट किया गया है. हालांकि 'घुंघरू' सॉन्ग को 'मोहे आई न जग से लाज...' रीक्रिएट किया गया है. 'वॉर' फिल्म के इस सॉन्ग को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है जबकि इसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के इस सॉन्ग में नए और पुराने का जबरदस्त कॉम्बिनेशन रखा गया है.
सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग पर यूं बिखेरा जलवा, देसी क्वीन का Video हुआ वायरल
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के इस सॉन्ग को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने ट्वीट किया है और लिखा हैः 'वहा...अगर आप सॉन्ग का 'रीमेक' बनाने जा रहे हैं तो इस तरह बनाया जाता है!!! मैंने सोचा भी नहीं था कि इस सॉन्ग को इस तरह सुनूंगी...' इस तरह ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के सॉन्ग को लेकर पॉजिटिव कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं.
Woahhhhh! If you are gonna “remake” a song, then this is how it's done!! Never imagined I'd hear it like this!! So frikkin original!! And giving me a lil dose of bang bang vibes too! Love it!! And @iHrithik @Vaaniofficial are #Ghungroo @VishalDadlani @ShekharRavjiani https://t.co/DcwUM5ZeLz
— Sophie C (@Sophie_Choudry) September 5, 2019
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है और इसमें कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं