शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) मिलकर कोरोना वायरस (Corona Virus) से पैदा हुए इस संकट में शानदार काम कर रहे हैं. शाहरुख खान के महाराष्ट्र में 25,000 पीपीई किट देने की खबर आने के बाद, अब गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें शाहरुख खान की पत्नी और प्रोड्यूसर गौरी खान ने जानकारी दी है कि मुंबई में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से मुश्किल हालात का सामना कर रहे गरीब लोगों को अभी तक 95,000 मील्स बांटे गए हैं. इस तरह गौरी खान (Gauri Khan) की इस पोस्ट पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.
गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने मीर फाउंडेशन की पोस्ट को शेयर करते हुए जानकारी दी है, 'रोटी बैंक फाउंडेशन ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के गरीब समुदायों के लोगों को 95,000 मील उपलब्ध कराए हैं. यह तो एक शुरुआत भर है, अभी और भी कई ऐसे काम किए जाने हैं.' इस तरह गौरी खान खान ने मीर फाउंडेशन द्वारा इस मुश्किल समय में किए जाए रहे उल्लेखनीय काम की जानकारी दी है.
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे. अब खबर है कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने फिर से एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें, अब शाहरुख खान कोरोना वायरस (Covid 19) से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने 25,000 पीपीई किट्स (PPE Kits) दान किए हैं. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने ट्वीट करके दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं