अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देशवासियों ने खुलकर स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा था कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपनी राय पेश करते हुए बॉलीवुड की दिग्गज हस्ती जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा रहेगा कि जिन्हें हर्जाने के तौर पर पांच एकड़ जमीन मिल रही है, उस पर एक विशाल चैरिटेबल अस्पताल बनाने का फैसला लें जिसे सभी समुदाय के लोग अपना समर्थन और साथ दें. जावेद अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में उनके इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) का भी रिएक्शन आया है.
सैफ अली खान से पूछा 'करीना की सफलता से जलते हैं आप', तो एक्टर ने यूं दिया जवाब
Yes ! N set an example for the world !! https://t.co/mG46j8x84y
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 10, 2019
गौहर खान (Gauhar Khan) ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की पांच एकड़ में मस्जिद की सलाह पर अपना जवाब देते हुए ट्वीट किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. गौहर खान ने जावेद अख्तर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "हां! दुनिया के लिए एक मिसाल पेश कर दो." गौहर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी राय भी पेश कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गौहर खान ने किसी विषय को लेकर अपना रिएक्शन दिया हो. बॉलीवुड, टीवी और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हर चीज पर गौहर खान खुलकर राय पेश करती हैं.
जावेद अख्तर ने मस्जिद की 5 एकड़ जमीन के इस्तेमाल के लिए दी ऐसी सलाह, Tweet हुआ वायरल
सामाजिक मुद्दों से इतर गौहर खान (Gauhar Khan) कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को लेकर भी काफी सतर्क दिखाई दीं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए हर बार बिग बॉस 13 में हो रही गतिविधियों पर ट्वीट किया है. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्से, शेफाली जरीवाला की बातों और माहिरा शर्मा द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को 40 साल का बुड्ढा कहने पर भी अपनी नाराजी जताई थी. इन सब चीजों को लेकर गौहर खान के ट्वीट खूब वायरल भी होते हैं. बता दें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं