
एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने बिग बॉस (Bigg Boss) का सातवां सीजन जीतने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज को होस्ट किया. बिग बॉस के बाद गौहर खान को हर जगह पहचाना जाने लगा. वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में गौहर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan Video) डांसर जैद दरबार के साथ मिलकर मनिंदर बुत्तर के गाने 'इक तेरा (Ik Tera)' पर ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं.
वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan) ब्लू कलर के सूट में जबरदस्त डांस स्टेप्स कर रही हैं. गौहर खान का वीडियो में अंदाज देखने लायक है. एक्ट्रेस वीडियो में जैद (Zaid Darbar) के साथ मस्ती भी कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह गाना बहुत ज्यादा मजेदार था. जैद दरबार आप इसमें बहुत अच्छे थे. आपका पसंदीदा स्टेप कौन-सा है. उम्मीद करती हूं कि आप लोगों को यह पसंद आएगा." गौहर खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, गौहर खान (Gauahar Khan) ने 2009 में 'झलक दिखला जा' में नजर आईं थीं, रियलिटी शो में वह दूसरे नंबर पर आईं थीं. उन्होंने फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' के जरिए एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी. गौहर खान का 'इश्कजादे' में अपने गाने के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, गौहर अपने वीडियो सॉन्ग को लेकर भी काफी खबरों में रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं