विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

इस एक्टर की एक फिल्म ने कमाए थे 1000 करोड़, अब बना 256 फुट का कटआउट, न्यू ईयर पर रिलीज होगा नई फिल्म का ट्रेलर

साउथ के स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर रिलीज की डेट आउट हो गई है. इसके लिए एक खास तारीख चुनी गई है जो कि फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं.

इस एक्टर की एक फिल्म ने कमाए थे 1000 करोड़, अब बना 256 फुट का कटआउट, न्यू ईयर पर रिलीज होगा नई फिल्म का ट्रेलर
गेम चेंजर का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
नई दिल्ली:

राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर ने ऑफीशियली अपने ट्रेलर रिलीज की तारीख तय कर दी है. प्रोड्यूसर दिल राजू ने हाल ही में एक कार्यक्रम में फिल्म के बारे में एक एक्साइटिंग अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि ट्रेलर 1 जनवरी, 2025 को फैन्स के लिए नए साल के तोहफे के रूप में रिलीज किया जाएगा. इस इवेंट में दिल राजू ने कहा, "ट्रेलर तैयार है लेकिन इसे आपके सामने रिलीज करने से पहले कुछ और काम किया जाना है. ट्रेलर किसी फिल्म की रेंज तय करता है. हम आपको वह एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर रिलीज किया जाएगा." 

गेम चेंजर प्रोड्यूसर ने फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के बारे में भी जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि उनका यूएसए में एक सफल इवेंट रहा और अब वे तेलुगु राज्यों में भी एक कार्यक्रम करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे एक्टर से मिलकर पता करेंगे कि वे अवेलेबल होंगे या नहीं और फिर इवेंट की तारीख फिक्स करेंगे.

उन्होंने कहा, "अमेरिका में सक्सेसफुल इवेंट के बाद हम तेलुगु राज्यों में एक बड़ा कार्यक्रम करना चाहते थे जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण गरु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हों." उन्होंने यह भी कहा कि राम चरण की फिल्म में यह इवेंट इतिहास रचने वाला है.

गेम चेंजर एक आने वाली राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन जाने-माने फिल्म मेकर एस शंकर ने किया है. कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और इस फिल्म में राम चरण कियारा आडवाणी के साथ लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com