हिमाचल प्रदेश ऐसा राज्य हैं जहां खूबसूरत पहाड़ी नजारे हैं. शिमला, मनाली, कुल्लू और चंबा जैसे कई लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं. इन दिनों हिमाचल प्रदेश का मंडी लोकसभा क्षेत्र सुर्खियों में है. इसकी वजह कंगना रनौत का यहां से चुनाव लड़ना है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का यहां मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट के लिए मदतान जून को होगा. बेशक ये तो हुई राजनीति की बात. लेकिन आप जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश बॉलीवुड के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. यहां कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इन फिल्मों की कामयाबी में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नजारों ने काफी योगदान किया है.
अगर हिमाचल प्रदेश में शूट हुई सबसे कामयाब फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम गदर का लिया जा सकता है. सनी देओल की इस फिल्म की शूटिंग चंबा में हुई है. दिलचस्प यह है कि ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म ताल की शूटिंग भी चंबा के खूबसूरत नजारों के बीच हुई है. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत लिखी है. गदर जहां एक्शन मूवी है तो वहीं ताल में प्रेम त्रिकोण देखने को मिला. गदर 2 की शूटिंग को पालमपुर में अंजाम दिया गया था.
संजय लीला भंसाली की ब्लैक फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी थी. इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई थी. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट की शूटिंग भी हिमाचल प्रदेश में हुई थी. शिमला के मॉल रोड पर भी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया गया था. आमिर खान की थ्री ईडियट्स का भी काफी बड़ा हिस्सा शिमला के मॉल रोड और क्राइस्ट चर्च पर शूट किया गया है. ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की बैंग बैंग की शूटिंग को भी हिमाचल प्रदेश की कुल्लू वैली में अंजाम दिया गया था. यही नहीं, इन दिनों ओटीटी पर आ रही कई वेब सीरीज की शूटिंग भी वहीं की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं