विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की 83 विश्व कप के सेमीफाइनल से जुड़ी यादें हुई ताजा, रणवीर सिंह ने शेयर किया ये दिलचस्प वीडियो

फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे एक्टर रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद विश्व कप से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद  की 83 विश्व कप के सेमीफाइनल से जुड़ी यादें हुई ताजा, रणवीर सिंह ने शेयर किया ये दिलचस्प वीडियो
रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. पूरे देश को इंडिया की जबरदस्त जीत पर बनी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 1983 के क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की धमाकेदार जीत पर बनी फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है. इस फ़िल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म के जरिए पूरा देश एक बार फिर भारत की उस ऐतिहासिक जीत को रीक्रिएट कर पाएगा. फिल्म को लेकर सभी का एक्साइटमेंट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने 1983 के मैच से जुड़ा एक यादगार किस्सा साझा किया.

इयान बॉथम के आउट होने का रहस्य बरकरार

 फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे एक्टर रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद विश्व कप से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कीर्ति आजाद ने बताया कैसे सेमीफाइनल में इयान बॉथम का विकेट लेना उनके लिए एक यादगार पल बन गया था. कीर्ति आजाद ने बताया, बोथेम इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले खतरनाक खिलाड़ियों में से एक थे. वीडियो में कीर्ति आजाद ने बताया कि, 'उस वक्त मुझे इयान बोथेम का विकेट मिला, बॉल लो रही और टर्न भी हुई. उस वक़्त जब मैंने इयान बोथेम को बोल्ड किया तो सब लोग भागते हुए आए, बहुत सारी तालियां बजीं और लोगों ने मेरे जेब में 50-50 रुपए के नोट भी रखे जो आज तक मेरे पास रखे हुए हैं. फिर इसके बाद कपिल मेरे पास आये और मुझसे पूछा कि, बॉल या तो लो रह सकती है या फिर टर्न कर सकती है. ये लो भी रह गई और टर्न भी कर गई. ये कैसे हुए? सच बात बताऊं, आज 38 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक मुझे खुद नहीं पता कि ये हुआ कैसे'.

विश्व कप की जीत को देखने के लिए बढ़ा एक्साइटमेंट

रणवीर सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '38 साल बाद भी मिस्ट्री बरकरार है'. विश्व कप से जुड़े इस यादगार लम्हे को सुनकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए. रणवीर सिंह के इस वीडियो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी बता रहा है तो कोई इस मूवी के धमाकेदार रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रेड हार्ट और हॉट ईमोजी के साथ फैंस ने सिर्फ रणवीर सिंह को अप्रिशिएट कर रहे हैं बल्कि उन सभी धुरंधरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं जिनकी बदौलत देश ने ऐसी ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranveer Singh, Kirti Azad, रणवीर सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com