विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

Forbes India 30 Under 30: भूमि पेडनेकर की एंट्री, ये सेलेब्स भी लिस्ट में शामिल

भूमि ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "फोर्ब्स इंडिया इस सम्मान के लिए शुक्रिया. वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगों के साथ इस सूची का एक हिस्सा बनना खास है." 

Forbes India 30 Under 30: भूमि पेडनेकर की एंट्री, ये सेलेब्स भी लिस्ट में शामिल
'फोर्ब्स 30 अंडर 30' लिस्ट में शामिल भूमि पेडनेकर.
नई दिल्ली: साल 2017 में 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावधान' के जरिए चर्चाएं बटोरने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फोर्ब्स इंडिया की '30 अंडर 30' की लिस्ट में जगह बनाई है. भूमि के अनुसार, यह उपलब्धि उनके लिए बहुत खास है. फोर्ब्स इंडिया ने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की सूची जारी की है. भूमि ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "फोर्ब्स इंडिया इस सम्मान के लिए शुक्रिया. वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगों के साथ इस सूची का एक हिस्सा बनना खास है." 

चंबल के बीहड़ों में इस एक्टर के साथ घूम रही भूमि पेडनेकर, कुछ ऐसा करने की है तैयारी
 
बॉलीवुड में तीन फिल्‍मों पुरानी भूमि पेडणेकर ने कहा, 'मैंने बदली है हीरोइनों की इमेज'

भूमि ने 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. भूमि के अलावा इस सूची में विक्की कौशल, मिथिला पालकर और गायक जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं.  फिल्म 'मसान' के अभिनेता विक्की ने ट्वीट कर कहा, "यह सम्मान देने के लिए शुक्रिया फोर्ब्स इंडिया." 
 

#ForbesIndia30U30 @forbes

A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on

वेब सीरीज के जरिए चर्चाएं बटोरने वाली एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर की है.

VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com