विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

रणबीर कपूर को wish करते हुए मम्‍मी नीतू ने कहा, 'Happy Birthday Rana...'

नीतू ने रणबीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्‍पी बर्थ डे राना. तुम एक ऐसे बच्‍चे हो, जिसे पाने का सपना दुनिया के हर मां-बाप का है. प्‍यार करने वाले, ध्‍यान रखने वाले और समझदार. प्‍यार और आशीर्वाद..'

रणबीर कपूर को wish करते हुए मम्‍मी नीतू ने कहा, 'Happy Birthday Rana...'
नीतू और ऋषि कपूर के साथ उनके दोनों बच्‍चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर.
नई दिल्‍ली: रणबीर कपूर के बर्थडे पर यूं तो उन्‍हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन उन्‍हें उनके बर्थडे पर मम्‍मी और पापा यानी ऋषि कपूर और नीतू ने बेटे को काफी इमोश्‍नल बधाई दी है. ऋषि कपूर के लिए यह दिन और भी स्‍पेशल इसलिए हैं, क्‍योंकि उनकी पहली फिल्‍म 'बॉबी' भी इसी दिन रिलीज हुई थी, जिसका जिक्र ऋषि कपूर ने रणबीर को दी गई बधाई में किया है. वहीं मां नीतू ने एक पुराना फोटो पोस्‍ट करते हुए अपने 'राना' यानी रणबीर को बर्थडे विश किया है. नीतू द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर को और नीतू बेटी रिद्धिमा को गोद में लिए नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान का यह साथ इंटरनेट पर हुआ Viral
 
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की Birthday Party में पहुंचे आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा लेकिन..

नीतू  ने रणबीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्‍पी बर्थ डे राना. तुम एक ऐसे बच्‍चे हो, जिसे पाने का सपना दुनिया के हर मां-बाप का है. प्‍यार करने वाले, ध्‍यान रखने वाले और समझदार. प्‍यार और आशीर्वाद..' इतना ही नहीं, नीतू ने अपने इस पोस्‍ट में  रणबीर कपूर के सारे फैन क्‍लब्‍स को भी शुक्रिया किया है, वह भी रणबीर की तरफ से. उन्‍होंने लिखा, 'इस साल सारे फैन क्‍लब्‍स ने बहुत कुछ किया है, वह उन सब को धन्‍यवाद दे रहा है. उसने आपके द्वारा पोस्‍ट किए हुए सारे पोस्‍ट और एडिट देखे हैं.'

यह भी पढ़ें: Quiz: Birthday Boy रणबीर कपूर के हैं सबसे बड़े फैन तो दें इन 5 सवालों का जवाब
 

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी अपने भाई को जन्‍मदिन की बधाई दी है.
 
 

Happiest Bday Rans love you

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahniofficial) on


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और माहिरा खान के वायरल फोटो पर ऋषि कपूर बोले, 'मेरा कोई लेना देना नहीं...'

बता दें कि रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. बुधवार रात का मुंबई में रणबीर के बर्थडे की पार्टी की गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्‍गज सितारे पहुंचे. बुधवार रात हुई इस पार्टी में इम्तियाज अली, अनुराग बासु, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, करण जौहर, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे नजर आए. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनायी जा रही बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त बने नजर आने वाले हैं.

VIDEO: Spotlight: 'भूमि' बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित फिल्म है- संजय दत्त



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com