First Photo of Deepika Padukone Daughter: दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के साथ अस्पताल से बीते दिन घर लौट चुकी हैं, जिसकी वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस का खूब ध्यान खींचा है. इसी बीच कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं, जिसमें एक्ट्रेस को बेटी को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है. जबकि रणवीर सिंह बेटी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं लोग कह रहे हैं कि वह इंतजार कर रहे हैं कि कब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरह वह अपनी बेटी को साथ लेकर घूमेंगी.
सामने आई तस्वीर बीते दिन की हैं जब दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली और पति रणवीर सिंह के साथ बेटी को घर लेकर लौट रहे थे. इसमें देखा जा सकता है कि कपल कार की बैक सीट में बैठे हुए हैं. जहां दीपिका पादुकोण बेटी को गोद में लिए हुए और उसे देखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
जबकि दूसरी फोटो में रणवीर सिंह बेटी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि आगे की सीट में दीपिका के ससुर और रणवीर सिंह के पापा को मुस्कुराते हुए पैपराजी को देखते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.
बता दें, दीपिका पादुकोण ने अस्पताल से घर पहुंचते ही अपने इंस्टाग्राम पर बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने इंस्टा बायो में लिखा, 'फीड, बर्प, स्लीप और रिपीट.' यह कैप्शन एक मां ही समझ सकती हैं, जो बच्चे को दूध पिलाने, डकार दिलाने, सुलाने और फिर इसी साइकल को रिपीट करने की बात कह रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं