फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) को बॉलीवुड में उनके सहकर्मी विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह देने पर सोशल मीडिया पर अब जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में सीएए (CAA) विरोध का इलाका शाहीन बाग (Shaheen Bagh) एक इस्लामवादी रूपांतरण क्षेत्र और अपराधियों के छिपने के एक ठिकाने के रूप में तब्दील हो गया है, जहां सभी प्रकार की अवैध गतिविधियां की जा रही हैं.
IND vs NZ: भारत ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड को फिर हराया, तो अमिताभ बच्चन बोले- हाई हाई दईया
विवेक (Vivek Ranjan Agnihotri) ने पहले एक समाचार के लेख को साझा किया जिसमें लिखा था कि एक अपहृत युवती को शाहीनबाग से बचाया गया जहां उन्हें धर्म परिवर्तन के चलते ले जाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हैशटैगशाहीनबाग एक इस्लामवादी रूपांतरण क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह हर तरह के अपराधी जैसे कि पॉकेटमार, मोबाइल चोर और ड्रग विक्रेताओं के लिए छिपने का एक ठिकाना बन गया है. यहां हर तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. मैं इस बात से हैरान हूं कि दिल्ली के लोग इसे झेल क्यों रहे हैं?"
Unfortunately twitter has become a haven for hate-mongering cowards like you. I sincerely hope you get converted to Islam and you get to understand what the religion really stands for. In fact i wish you'd first understand Hinduism so that you do not continue tarnishing it. https://t.co/W6LxflODUf
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 31, 2020
उनकी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और सलाह दी कि उन्हें इस्लाम धर्म को अपना लेना जाना चाहिए और यह देखना चाहिए कि आखिर में यह धर्म क्या है. मेहता ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य की बात है कि ट्विटर आप जैसे कायरों के लिए नफरत फैलाने का एक अड्डा बन गया है. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप इस्लाम में परिवर्तित हो जाएंगे और इसके बाद आपको इस धर्म के बारे में पूरी बात समझ में आएगी, बल्कि मैं तो यह चाहूंगा कि आप पहले हिंदू धर्म को समझें, ताकि आप इसे और कलंकित न करें."
सुहाना खान दोस्तों संग पार्टी करती आईं नजर, Photo हो रही है वायरल
I'm tempted to delete my tweet to Vivek Agnihotri because of the hate it is generating. I was reacting to his allegation of #ShaheenBag as a centre for islamic conversion. To deflect from injustice using falsehoods deserves contempt. And that is what the tweet was meant to be.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 31, 2020
उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने हंसल मेहता को आड़े हाथों ले लिया. गृह मंत्रालय को टैग करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, "प्रिय गृहमंत्रीजी अमित शाह (Amit Shah), यह आदमी खुलेआम कह रहा है कि हिंदुओं को इस्लाम में धर्मांतरित होना चाहिए. कृपया इस मामले पर गौर फरमाएं." किसी और ने लिखा, "किसी को दूसरे धर्म में धर्मातरित होने के लिए कहना बुरी बात है, बल्कि उन्हें अपने धर्म को समझना चाहिए, इससे काफी मदद मिलेगी."
IND vs NZ: भारत ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड को फिर हराया, तो अमिताभ बच्चन बोले- हाई हाई दईया
एक ने लिखा, "सर मैं फ्रेंच सीखना चाहता हूं. फ्रांस सेटल होना पड़ेगा क्या?" एक यूजर ने लिखा, "जहर हमें मार डालता है इसे जानने के लिए जहर का सेवन जरूरी नहीं है बेवकूफ." इन ट्रोल्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्मकार ने ट्वीट किया कि इस तरह की नफरत को देखते हुए उनमें अपने पहले ट्वीट को डिलीट कर देने की इच्छा पैदा हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं