Filmfare Award 2020: 65वें फिल्मफेयर (65th Filmfare Award) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' ने बाजी मारी है. 'गली बॉय' फिल्म ने इस साल के फिल्मफेयर में ग्यारह पुरस्कार जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Award 2020 Winners) में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता तो वहीं रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता. बता दें, इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक रैपर की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
बता दें, फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी अपने नाम किया है. जहां फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है, तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अमृता सुभाष को बेस्ट सपोर्टिंग अवार्ड से नवाजा गया है. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म 'आर्टिकल 15 (Article 15)' को भी 'द क्रिटिक्स अवार्ड फॉर द बेस्ट फिल्म' और आयुष्मान खुराना को क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर (Male) अवार्ड मिला है.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' के लिए बेस्ट डेब्यू (Female) का अवार्ड मिला है. फिल्म 'गली बॉय' के सुपरहिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा (Apna Time Aaega)' के लिए डिवाइन और अंकित तिवारी को बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड मिला है. देखें फिल्मफेयर अवार्ड विनर की पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म- गली बॉय
क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म- आर्टिकल 15 और सोनचिरैया
बेस्ट डायरेक्टर- जोया अख्तर (गली बॉय)
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिडिंग रोल- आलिया भट्ट, गली बॉय
क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस- भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू (सांड की आंख)
बेस्ट एक्टर इन ए लिडिंग रोल- रणवीर सिंह, गली बॉय
क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना
बेस्ट म्यूजिक एल्बम- गली बॉय और कबीर सिंह
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह (कलंक)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फिमेल- शिल्पा राव (घंघरू सॉन्ग, वॉर)
बेस्ट डॉयलॉग- विजय मौरया, गली बॉय
बेस्ट स्क्रीनप्ले- रीमा कागती और जोया अख्तर, गली बॉय
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी- अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी, आर्टिकल 15
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- आदित्य धर- Uri: The Surgical Strike
बेस्ट डेब्यू मेल- अभिमन्यू दस्सानी, मर्द को दर्द नहीं होता
बेस्ट डेब्यू फिमेल- अनन्या पांडे, (Soty 2)
बेस्ट एक्शन- War
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं