विज्ञापन
Story ProgressBack

ऋतिक रोशन को फिटनेस के मामले में टक्कर देते हैं 'फाइटर' के विलेन, जानें कौन हैं ऋषभ सावने, जिन्हें आर्यन खान भी करते हैं फॉलो

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फाइटर (Fighter) में ऋषभ सावने (Rishabh Sawhney) विलेन (Antagonist) के किरदार में नजर आने वाले हैं. ऋषभ का फिल्म से लुक सामने आ गया है.

Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन को फिटनेस के मामले में टक्कर देते हैं 'फाइटर' के विलेन, जानें कौन हैं ऋषभ सावने, जिन्हें आर्यन खान भी करते हैं फॉलो
फाइटर विलेन ऋषभ शेट्टी की हो रही है ऋतिक रोशन से ज्यादा चर्चा
नई दिल्ली:

Who Is Fighter Villain Rishabh Sawhney: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एरियल एक्शन देखने को मिलने वाला है. फाइटर में ऋतिक और दीपिका जहां एक्शन करते नजर आ रहे हैं वहीं ऋषभ सावने फिल्म में विलेन के किरदार में दिखाई वाले हैं. ऋषभ का फिल्म से लुक सामने आ गया है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि वो ऋतिक को टक्कर देते नजर आएंगे. ऋषभ का लुक सामने आने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

ऋषभ और ऋतिक का फाइटिंग सीन

फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें ऋषभ सावने और ऋतिक के फाइटिंग सीन्स देखने को मिले हैं. जिसे देखकर किसी की भी रोंगटे खड़े हो जाएं.

 ऋतिक और ऋषभ का ये सीन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म देखते समय कितना मजा आने वाला है.

कौन हैं ऋषभ सावने

ऋषभ की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वो बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी कर चुके हैं. रैंप वॉक करने के बाद ऋषभ ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वो वेब सीरीज एंपायर में नजर आए थे.

एंपायर से की शुरुआत

निखिल आडवाणी की द एंपायर में ऋषभ ने बाबर के भाई महमूद का किरदार निभाया था. इतना ही नहीं उन्होंने इस सीरीज में कास्टिंग अस्टिटेंट का भी काम किया था. द एंपायर के बाद ऋषभ कौन बनेगी शिखरवती और बेस्टसेलर में भी नजर आ चुके हैं.फाइटर की बात करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म एक बार फिर लोगों में देशभक्ति जगा देगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया की धूम के बीच रिलीज हुए पिया काला साड़ी और सौतिनिया के सड़िया गाने, भोजपुरी सॉन्ग्स की यूट्यूब पर धूम
ऋतिक रोशन को फिटनेस के मामले में टक्कर देते हैं 'फाइटर' के विलेन, जानें कौन हैं ऋषभ सावने, जिन्हें आर्यन खान भी करते हैं फॉलो
ऑस्कर के मेंबर्स में शामिल होंगे भारतीय सेलेब्स, शबाना आजमी से लेकर एसएस राजामौली का नाम है शामिल
Next Article
ऑस्कर के मेंबर्स में शामिल होंगे भारतीय सेलेब्स, शबाना आजमी से लेकर एसएस राजामौली का नाम है शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;