विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

Fighter Day 4 Box Office Collection: संडे को सुनामी लेकर आई ऋतिक-दीपिका की फिल्म, चौथे दिन बटोर लिए इतने करोड़

Fighter Day 4 Box Office Collection: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Fighter Day 4 Box Office Collection: संडे को सुनामी लेकर आई ऋतिक-दीपिका की फिल्म, चौथे दिन बटोर लिए इतने करोड़
Fighter Day 4 Box Office Collection: पांचवें दिन फाइटर ने की धुआंधार कमाई
नई दिल्ली:

Fighter Box Office Collection Day 4: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन (Hrithik Deepika box office success) और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान बनाई थी. हालांकि फाइटर को पठान जैसा रिस्पांस तो नहीं मिल रहा है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई (Fighter Film Box Office Stormy Collection) कर रही है. वहीं भारत में कमाई का यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. कितना रहा फिल्म का अब तक का कलेक्शन, आइए जानते हैं.

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4

फाइटर को रिलीज हुए आज पांचवां दिन है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म अब तक 118.53 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है. ये Sacnilk का आंकड़ा है. बता दें, फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39 करोड़, तीसरे दिन 28 करोड़ और चौथे दिन 28.5 करोड़ की कमाई की. हालांकि पांचवें दिन का फिगर आना अभी बाकी है. वीकेंड के बाद वीकडे पर फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना होगा.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के अलावा साउथ की मलैकोटै वालिबन और सिंगापुर सैलून भी रिलीज हुई थी. फ़िलहाल ये दोनों ही फिल्में फाइटर से काफी पीछे चल रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा भी तगड़ा है. वहीं इनके अलावा सालार, डंकी, गुंटूर कारम, हनु मान और कैप्टन मिलर जैसी फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com