
Father's Day पर गूगल ने बनाया रंग बिरंगा डूडल
नई दिल्ली:
Father's Day के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर दुनियाभर के पिता को सम्मानित किया है. घर की मजबूत धुरी माने जाने वाले पिता का प्यार किसी खास दिन या खास मौके का मोहताज नहीं होता है. पिता भले ही अपने प्यार और दुलार का खुलकर इजहार ना करें, लेकिन हमेशा परिवार के लिए हर समय वह सबसे बड़ा संबल बनकर खड़े रहते हैं. उनकी इसी भूमिका को सर्च इंजन 'गूगल' ने आज 'फादर्स डे' के मौके पर डूडल बनाकर दर्शाया है. पिता को समर्पित 'फादर्स डे' हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.
अनुष्का शर्मा ने अनजान शख्स को लगाई फटकार, विराट कोहली ने साझा किया वीडियो हुए ट्रोल....
गूगल के डूडल में पिता के प्रति अभिव्यक्ति डायनासोर के छह सदस्यीय एक परिवार के जरिये व्यक्त की गई है. इसमें सबसे आगे सबसे बड़े डायनासोर को परिवार के मुखिया यानी पिता के रूप में दिखाया गया है जिसकी छत्रछाया में परिवार सुरक्षित आगे बढ़ रहा है. यह डूडल इसी साल 'मदर्स डे' पर बनाए डूडल से प्रेरित है. 'मदर्स डे' पर भी एक बड़े और एक छोटे डायनासोर के ऊपर अलग-अलग रंग के पंजे बनाकर डूडल को दर्शाया गया था. बता दें, साल 2017 में भी 'मदर्स डे' और 'फादर्स डे' के डूडल एक ही थीम कैक्टस पर बनाए गए थे.
बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे सलमान खान, जानें अब तक की कमाई
फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर साझा करना बिल्कुल नहीं भूल रहे हैं. काजोल से लेकर अक्षय कुमार तक, सुनील शेट्टी से लेकर बॉबी देओल ने फादर्स डे से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
अनुष्का शर्मा ने अनजान शख्स को लगाई फटकार, विराट कोहली ने साझा किया वीडियो हुए ट्रोल....
गूगल के डूडल में पिता के प्रति अभिव्यक्ति डायनासोर के छह सदस्यीय एक परिवार के जरिये व्यक्त की गई है. इसमें सबसे आगे सबसे बड़े डायनासोर को परिवार के मुखिया यानी पिता के रूप में दिखाया गया है जिसकी छत्रछाया में परिवार सुरक्षित आगे बढ़ रहा है. यह डूडल इसी साल 'मदर्स डे' पर बनाए डूडल से प्रेरित है. 'मदर्स डे' पर भी एक बड़े और एक छोटे डायनासोर के ऊपर अलग-अलग रंग के पंजे बनाकर डूडल को दर्शाया गया था. बता दें, साल 2017 में भी 'मदर्स डे' और 'फादर्स डे' के डूडल एक ही थीम कैक्टस पर बनाए गए थे.
बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे सलमान खान, जानें अब तक की कमाई
फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर साझा करना बिल्कुल नहीं भूल रहे हैं. काजोल से लेकर अक्षय कुमार तक, सुनील शेट्टी से लेकर बॉबी देओल ने फादर्स डे से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है...
सेलेब्स ने अपने पिता की तस्वीरें साझा कर उन्हें 'फादर्स डे' की बधाई दी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं