इन दिनों हर तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के ही चर्चे हैं. आरके स्टूडियोज से लेकर रणबीर कपूर का घर रौशनी से जगमगा उठा है. फैन्स भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट का बयान आया कि दोनों की शादी की डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर आलिया का एक और क्यूट वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फिल्मफेयर के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में फराह खान भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान आलिया को वीडियो कॉल करती हैं. वीडियो में उनके साथ रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पर थे. इस दौरान जब फराह खान ने आलिया को वीडियो कॉल किया तो आस-पास बैठे लोग चिल्लाकर उन्हें शादी की बधाई देने लगे. जिस पर आलिया 'फॉर व्हाट' यानी 'किस लिए' भी कहती नजर आईं. फैन्स जब आलिया को शादी की बधाई दे रहे थे, तो आलिया महज शरमा कर रह गईं.
#FarahKhan video called #AliaBhatt from Boston and those around her started shouting “congratulations”! Alia was joined by #RanveerSingh in the video and it appears they were shooting for #RockyAurRaniKiPremKahani. pic.twitter.com/WyMrH6FpNi
— Filmfare (@filmfare) April 12, 2022
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "Boston से फराह खान ने आलिया भट्ट को वीडियो कॉल किया और आस-पास बैठे लोग Congratulations चिल्लाने लगे. आलिया के साथ वीडियो में रणवीर सिंह भी नजर आए और इसे देख लगता है कि दोनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए शूट कर रहे थे". इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने भी इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.
ये भी देखें: शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं