विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

फराह खान को लॉकडाउन से मिले सच्चे दोस्त, बोलीं- बाबूराम सब्जी वाला, किराना स्टोर से स्वप्निल...

फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि महामारी ने सिखा दिया है कि मेरा असली दोस्त कौन है.

फराह खान को लॉकडाउन से मिले सच्चे दोस्त, बोलीं- बाबूराम सब्जी वाला, किराना स्टोर से स्वप्निल...
फराह खान (Farah Khan) को महामारी से मिली दो सीख
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इन दिनों सभी कलाकार सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में फराह खान ने बताया कि महामारी ने सिखा दिया है कि मेरा असली दोस्त कौन है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि मेरे नए बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हैं बाबूराम वेजिटेबल वाला, हिरल ग्रॉसरी स्टोर से स्वपनिल. फराह खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

अपने ट्वीट में फराह खान (Farah Khan) ने लिखा, "महामारी की शिक्षा 2: पता चल गया कि कौन मेरा असली दोस्त है. मेरे नए बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर हैं बाबूराम सब्जी वाला, हिरल ग्रॉसरी स्टोर से स्वप्निल, नोबल केमिस्ट का पवन और पेस्का फिश की नलिनी. धन्यवाद." इसके अलावा फराह खान ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि महामारी से उन्हें एक और शिक्षा मिली है. डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, "महामारी ने सिखाया कि अलमारी पूरी कपड़ों से भरी हुई है. जब आपको केवल दो ही कपड़े चाहिए हों, रात के लिए नाइटी और दिन के लिए नाइटी."

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने सेलिब्रिटीज द्वारा वर्क आउट वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई थी. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339  लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि 1,036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com