दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित मरकज में 8 से 10 मार्च तक तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए दो हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. 100 से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजामुद्दीन मरकज से सभी 2,100 लोगों को बाहर निकाला गया है. मरकज में इकट्ठा लोगों को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है, साथ ही मरकज में शामिल लोगों पर गुस्सा भी जताया है. अपने ट्वीट में फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने तबलीगी जमात को गैर जिम्मेदाराना बताया, साथ ही धर्म के नाम पर किसी भी तरह के सम्मेलन पर भी रोक लगाने की बात की है.
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने अपने ट्वीट में तबलीगी जमात पर बात करते हुए लिखा, "तबलीगी जमात द्वारा इस समय समूह बनाना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है. इसे कोई धार्मिक मुद्दा नहीं बना रही हूं, लेकिन यह सामाजिक गैर जिम्मेदाराना हरकत है और इस महामारी के समय किसी भी राजनीतिक और धार्मिक दलों द्वारा धर्म के नाम पर चीजों को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए." बता दें कि फराह खान अली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस ट्वीट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए थे.
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान (Farah Khan Ali) पेशे से एक जूलरी डिजाइनर हैं. वह अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समसामयिक मुद्दों पर फराह खान अली अपनी खूब राय भी पेश करती हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में अब तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1397 हो चुकी है, वहीं, इससे मरने वालों का आंकड़ा 35 तक पहुंच गया. बीते 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 124 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं