कल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर तरफ हंगामा मचा दिया था. कल ये खबर सामने आ रही थी कि पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है, जिसके बाद से मीडिया लगातार उनके घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा था. ऐसे में अब इस असमंजस से पूनम ने खुद पर्दा उठा दिया है. पूनम पांडे जिंदा हैं! जी हां, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा है, "मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. बदकिस्मती से मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी जान गंवाई है".
पूनम पांडे के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेबस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. किसने क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं.
Expected ! All Of This Was A Publicity Stunt !
— Neha Sharma (@Nehaa_1) February 3, 2024
All The People Who Were Questioning Her Were Right !#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath pic.twitter.com/ndldMPSldy
🚨Poonam Pandey is Alive🚨
— RanaJi🏹 (@RanaTells) February 3, 2024
Using a platform to spread awareness might be commendable, but faking your own death is a new low. Shame!#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath pic.twitter.com/vnUmenYOlg
Good message, cheap execution. #PoonamPandey pic.twitter.com/GdfFj4G8t8
— dr_vee (@dr_vee95) February 3, 2024
As Expected ! All Of This Was A Publicity Stunt 🤯🤯🤯
— CricCrazy𝕏 (@CricCrazys) February 3, 2024
All The People Who Were Questioning Poonam Pandey Were Right !#PoonamPandey #PoonamPandeyDeathpic.twitter.com/3rPKRH2riw
गौरतलब है कि दो फरवरी को उस समय सोशल मीडिया पर एकदम हलचल पैदा हो गई थी जब पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर को शेयर किया गया. इसके तुरंत बाद उनकी पीआर टीम की ओर से भी उनके निधन की पुष्टि की गई. लेकिन आज पूनम पांडे ने उस समय सबको चौंका दिया जब चौबीस घंटे के अंदर ही उनकी मौत की खबर झूठी निकली. पूनम पांडे ने इसे सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलान का तरीक बताया. बेशक उनकी मंशा जो भी रही हो लेकिन मौत की खबर के बाद अब उनके जिंदा होने पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि बेशक उनका किसी विषय के प्रति जागरूक करने की सोच अच्छी हो सकती है लेकिन उसका तरीका बहुत ही गलत था. कई लोग तो उसे चीप पब्लिसिटी भी कह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं