
ईशा देओल अपने अनकही डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ वापसी करने जा रही हैं. उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ईशा ने अक्सर बताया है कि वह कैसे हमेशा एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, जो उनके पिता, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मंजूर नहीं था. वो उन्हें हमेशा एक स्ट्रिक्ट पेरेंट्स बताती हैं. हाल ही में, ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें स्विमिंग सीखने के लिए एक मुश्किल तरीका अपनाया. ईशा का ये किस्सा सुनकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं.
ट्यूबवेल में फेंक दिया था
ईशा ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा- आप जानना चाहते हैं कि मैंने स्विमिंग कैसे सीखी? ये एक दिलचस्प कहानी है. मैं 11 साल की हो गई थी और मुझे अभी भी स्वीमिंग नहीं आती थी. हम अपने फार्महाउस में थे और मेरे पिता के पास एक ट्यूबवेल था. उन्होंने कहा, 'अभी तक स्विमिंग नहीं सीखी है तूने?' तो मैंने कहा- नहीं पापा. उन्होंने मुझे उठाकर ट्यूबवेल में फेंक दिया और मैं पापा, पापा करने लगी. मैं तैरने लगी और मैंने स्विमिंग सीखी. यही तरीका है जिससे मैंने स्विमिंग सीखी.
स्टारकिड्स के साथ करती थीं स्विमिंग
ईशा ने आगे कहा- 1980 के दशक में मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सुन-एन-सैंड होटल में कई स्टार किड्स एक साथ स्विमिंग का आनंद लेते थे. यह एक पैक्ड पूल था. ये बहुत भीड़भाड़ वाला था और हम सभी वहां होते थे. लव-कुश, सोनाक्षी, सोनम-रिया थीं. उस समय, हम सभी एक ही उम्र के थे और बढ़ रहे थे. इसलिए, जुहू के आसपास हमारी क्लासेस और एक्टिविटी बहुत लिमिटेड और लगभग एक जैसी थीं. इसलिए यह बहुत मजेदार था. और फिर हम ठंडे कॉफी मिल्कशेक और फ्रेंच फ्राइज़ लेते थे.
बता दें ईशा देओल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनकी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं