विज्ञापन

जब ईशा देओल से क्लासमेट ने पूछा था 'आपकी दो मां हैं', धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी होने पर हेमा मालिनी ने यूं बताई थी बेटी को बात

हेमा मालिनी की बायोग्राफी में ईशा देओल ने जिक्र किया कि जब वह चौथी क्लास में थीं तो एक स्कूल फ्रेंड ने उनकी दो मां होने की बात कही थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पिता धर्मेद्र की प्रकाश कौर से शादी और उनके परिवार के बारे में बेटियों को बताया था.

जब ईशा देओल से क्लासमेट ने पूछा था 'आपकी दो मां हैं', धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी होने पर हेमा मालिनी ने यूं बताई थी बेटी को बात
हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल को बताई थी धर्मेंद्र की पहली शादी की बात
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. हालांकि जैसा कि सभी जानते हैं कि सुपरस्टार की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं. इसके कारण उनकी मैरिड लाइफ काफी चर्चा में रही. हालांकि कपल की बेटियां ईशा और अहाना देओल को बचपन में नहीं पता था कि पारंपरिक परिवार ऐसे नहीं चलता. लेकिन जब एक्ट्रेस ईशा देओल चौथी क्लास में थीं तो उन्हें पिता की शादी के बारे में पता चला, जिसका जिक्र राम कमल मुखर्जी द्वारा हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल में किया गया. 

इसमें ईशा देओल ने याद किया कि जब वह चौथी क्लास में थीं तो उनकी क्लासमेट ने उनसे पूछा, तुम्हारी दो मां हैं? इस बात से ईशा हैरान रह गई और तुरंत जवाब देते हुए कहा, क्या बकवास है? मेरी सिर्फ एक मां है. लेकिन जब वह घर आई और अपनी मां से स्कूल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, जिस पल मैं घर पहुंचीं, मैंने अपनी मां से कहा मेरी दोस्त ने मुझसे यह सवाल पूछा. मुझे लगता है कि यही वह समय था जब मेरी मां ने मुझे सच बताने का फैसला किया. सोचिए हम चौथी क्लास में थे और इस बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं था. लेकिन आजकल के बच्चे स्मार्ट हैं. 

ईशा देओल ने बताया कि उनकी मां हेमा ने हमें पिता धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली के बारे में बताया. उन्होंने कहा, तब मुझे समझ में आया कि मेरी मां ने उनसे शादी की है, जिनकी पहले से ही एक महिला के साथ शादी हो चुकी है और उनकी फैमिली भी है. हालांकि मुझे इस बारे में बुरा नहीं लगा. आज भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुरी चीज है. और इस चीज का श्रेय मैं अपने पेरेंट्स को देना चाहती हूं, जिन्होंने हमें कभी अंकंफर्टेबल फील नहीं होने दिया. 

ईशा ने आगे बताया धर्मेंद्र उनके साथ रोजाना खाना खाने आते थे. लेकिन वह रुकते नहीं थे. वहीं अगर वह रुक जाते तो हम सोचते थे कि क्या सब ठीक है. उन्होंने कहा, जब हम छोटे थे. मैं अपने दोस्तों के घर जाती थी तो मैं देखती थी कि उनके दोनों पेरेंट्स वहीं होते थे. तब मुझे समझ आया कि आसपास पिता का होना नॉर्मल होता है. लेकिन हम ऐसे वातावरण में पले बढ़े हैं, जिसके चलते इसका असर हम पर नहीं हुआ क्योंकि मैं अपनी मां से बहुत संतुष्ट थी और अपने पिता से प्यार करती थी.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जूनियर एनटीआर का वीडियो वायरल, तेलुगू की जगह साउथ सुपरस्टार अचानक हिंदी में करने लगे बात तो राम चरण ने दिया ऐसा रिएक्शन
जब ईशा देओल से क्लासमेट ने पूछा था 'आपकी दो मां हैं', धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी होने पर हेमा मालिनी ने यूं बताई थी बेटी को बात
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 205 मिलियन के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का फिर धमाल
Next Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 205 मिलियन के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का फिर धमाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com