विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

सैफ अली खान की बेटी की शूटिंग पर हैलीकॉप्‍टर से मिलने पहुंची एकता कपूर...

एकता ने कहा, 'यह व्यक्ति एक ऐसी फिल्म बना रहा है, जो पहले आपको इसकी यात्रा से अभिभूत करेगा और उसके बाद आप अंदर की एक यात्रा करेंगे. 'केदारनाथ', केदारनाथ बाढ़.'

सैफ अली खान की बेटी की शूटिंग पर हैलीकॉप्‍टर से मिलने पहुंची एकता कपूर...
नई दिल्‍ली: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्‍द ही निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्‍म 'केदारनाथ' के साथ अपना फिल्‍मी सफर शुरू कर रही हैं. इस फिल्‍म में सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ केमिस्‍ट्री जमाती नजर आएंगी. ऐसे में 'केदारनाथ' की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर भी अपनी इस फिल्‍म के सेट पर पहुंच गईं और यहां एकता काफी अलग अंदाज में नजर आईं. एकता का कहना है कि उनकी फिल्म दर्शकों को अंदर की यात्रा कराएगी. इन दिनों फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में की जा रही है. वहीं एकता यहां अपनी फिल्‍म की टीम के साथ नजर आई और उन्‍होंने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘केदारनाथ’ का नया पोस्टर रिलीज, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की शूटिंग
 
 

The GOD who dint care wat he wore lived in solitude n danced in abandon !!! #SHIV #SHAMBHU

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on


न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार एकता ने कहा, 'यह व्यक्ति एक ऐसी फिल्म बना रहा है, जो पहले आपको इसकी यात्रा से अभिभूत करेगा और उसके बाद आप अंदर की एक यात्रा करेंगे. 'केदारनाथ', केदारनाथ बाढ़.'
 
 

Crazy ride!

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on



 
 

Guts n love for d almighty made me do the chopper ride #triptokedarnath

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on


इससे पहले, एकता ने हेलिकॉप्टर की यात्रा करते हुए खुद की एक तस्वीर भी साझा की थी. सारा अली खान की यह पहली फिल्‍म है और यही कारण है कि सारा इसके लिए काफी तैयारी करती नजर आई हैं. सारा की बॉलीवुड में शुरुआत को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थीं लेकिन आखिरकार वह 'केदारनाथ' से अपनी शुरुवात कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, वायरल तस्वीरों में 'No Makeup' लुक में दिखीं

'केदारनाथ' पवित्र मंदिर शहर केदारनाथ की पृष्ठभूमि पर बन रही एक प्रेम कहानी है और यह फिल्म निर्माताओं द्वारा 2018 की गर्मियों में रिलीज किए जाने की संभावना है.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू : नए पैकेट में पुराना माल है वरुण धवन की 'जुड़वां-2'



(इनपुट आइएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com