आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' के ट्रेलर ने तो लोगों का खूब दिल जीता था. अब इस फिल्म के पहले सॉन्ग ने भी फैंस के दिल में जगह बना ली है. दरअसल, 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' फिल्म का पहला ट्रैक 'राधे राधे (Radhe Radhe )' रिलीज हो गया है. इस गाने की पहली झलक तो ट्रेलर में ही देखने को मिल गई थी, लेकिन गाने ने रिलीज होने के बाद अपना असली धमाल भी मचा दिया है. 'राधे राधे (Radhe Radhe )' के निर्माण को लेकर फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने मीडिया से भी बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म मथुरा बेस्ड है, ऐसे में हम कैसे फिल्म में राधा-कृष्ण का गीत शामिल करना भूल सकते थे.
TikTok Top 5 Raksha Bandhan Video: राखी लेने नहीं जा पाए बाजार, कुछ मिनटों में यूं करें घर पर तैयार
'राधे राधे (Radhe Radhe )' सॉन्ग के बारे में निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा, 'यह गीत फिल्म में ऐसे समय पर आता है जो कथा को आगे बढ़ाने में मदद करता है. 'राधे' की शूटिंग के लिए हमने मुंबई में एक विशाल सेट का निर्माण किया और इसे मथुरा-गोकुल का लुक दिया गया. मेरी राय में, यह वास्तव में एक विशाल राधा-कृष्ण गीत है, जो जन्माष्टमी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस गाने में आयुष्मान और नुसरत दोनों ने बहुत अच्छा डांस किया है और हमने इसकी शूटिंग के दौरान भी खूब एन्जॉय किया था.'
Dance India Dance 7: सेट पर रहते हुए भी करीना कपूर ने निभाया मां का फर्ज, तैमूर के लिए किया कुछ ऐसा
बता दें कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' में आयुष्मान खुराना कभी सीता, कभी द्रौपदी तो कभी राधा बने दिखाई देते हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का किरदार उनकी बाकी फिल्मों से काफी हटकर है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जबकि एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह ने निर्मित किया है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं