![बड़ा भाई है बॉलीवुड का सुपरस्टार तो छोटा भाई भी दे चुका है जान्हवी और कैटरीना के साथ हिट फिल्में, सौतेले भाईयों की इस जोड़ी को पहचाना क्या? बड़ा भाई है बॉलीवुड का सुपरस्टार तो छोटा भाई भी दे चुका है जान्हवी और कैटरीना के साथ हिट फिल्में, सौतेले भाईयों की इस जोड़ी को पहचाना क्या?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/h527q1l_shahid_625x300_09_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के थ्रोबैक पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. बचपन के फोटोज में कई बार स्टार्स को पहचानना फैंस के लिए मुश्किल हो जाता है. इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की एक पुरानी फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं जिसमें दूसरे की तुलना में एक बच्चा थोड़ा बड़ा नजर आ रहा है. तस्वीर में नजर आ रहा बड़े बच्चे की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होती है तो वहीं दूसरा बॉलीवुड में अभी पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. रिश्ते में दोनों सौतेले भाई हैं और बड़े भाई ने छोटे को गोद में उठाया हुआ है. तस्वीर में नजर आ रहे चॉकलेटी बॉय को अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो इस आखिरी हिंट से सब साफ हो जाएगा. तस्वीर में नजर आ रहे दो भाईय़ों में से एक का टाइटल कपूर है तो वहीं दूसरे का खट्टर.
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर
यह पुरानी तस्वीर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर और उनके सौतेले भाई ईशान खट्टर का है. खुद ईशान ने कुछ साल पहले बड़े भाई के बर्थडे के मौके पर इसे सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट किया था और प्यारा सा नोट भी लिखा था. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और फिल्मों की सफलता के बदौलत शाहिद कपूर बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके हैं तो वहीं ईशान खट्टर अपने करियर के शुरूआती दौड़ में हैं. ईशान ने वाह! लाइफ हो तो ऐसी फिल्म से बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. धड़क से उनको कॉमर्शियल सक्सेस मिला. वहीं पूजा हेगड़े के साथ शाहिद कपूर की लेटेस्ट फिल्म देवा अभी थिएटर्स में है और इससे पहले वह फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. बता दें कि देवा को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिस वजह से फिल्म अभी तक अपना लागत भी नहीं वसूल पाई है.
शाहिद और ईशान का रिश्ता
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के बेटे हैं. नीलिमा ने 1979 में एक्टर पंकज कपूर से शादी की थी. पंकज कपूर से शादी के बाद उन्होंने शाहिद को जन्म दिया हालांकि दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और डिवोर्स हो गया. नीलिमा ने 1990 में वॉयस आर्टिस्ट, एक्टर और स्क्रीन राइटर राजेश खट्टर से शादी की और 1995 में बेटे ईशान खट्टर को जन्म दिया. नीलिमा और राजेश खट्टर की शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. डिवोर्स के बाद 2001 में दोनों के रास्ते अलग हो गए. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम है वहीं पिता अलग होने की वजह से दोनों का रिश्ता सौतेले भाइयों का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं