विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

जानते हो मैं कैसे काम करता हूं... सिकंदर की स्क्रिप्ट सुनने के बाद डायरेक्टर से सलमान खान ने कही थी ये बात

सलमान खान की सिकंदर अगले हफ्ते ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. वहीं आज यानी 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. 

जानते हो मैं कैसे काम करता हूं... सिकंदर की स्क्रिप्ट सुनने के बाद डायरेक्टर से सलमान खान ने कही थी ये बात
सिकंदर की स्क्रिप्ट सुनकर कैसा था सलमान खान का रिएक्शन
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की ईद 2025 रिलीज सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनीं भाईजान की अपकमिंग फिल्म 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसी बीच पीटाआई को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि कुछ साल पहले जब उन्होंने सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पहली बार सुनाई तो उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट सुनाने के लिए वह सुपरस्टार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गए थे और 30 मिनट के अंदर उन्होंने कहानी सुनाने के बाद फिल्म के लिए हां कर दी था. 

एआर मुरुगदॉस ने कहा, 30 मिनट में कहानी सुनने के बाद उन्होंने थोड़ा वॉक किया और स्मोक किया और पूछा, तुम जानते हो मैं कैसे काम करता हूं. मैंने कहा, नही. उन्होंने जवाब दिया, मैं दोपहर 2 बजे से सुबह 2 बजे तक काम करता हूं क्यों तुम इसके लिए राजी हो. मैं ऐसा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आ गई है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एआर मुरुगदॉस ने कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ गाम किया है. उन्होंने गजनी में आमिर खान को डायरेक्ट किया और हॉलीडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में अक्षय कुमार के साथ काम किया है. जिस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, जब आप सुपरस्टार के साथ काम कर रहे होते हो तो आप 100 प्रतिशत स्क्रिप्ट पर काम नहीं कर सकते. आपको ऑडियंस के लिए कॉमप्रोमाइज करना पड़ता है. फैन बेस और ओपनिंग के लिए. हहम एक निर्देशक के तौर पर 100 प्रतिशत वास्तविक होने के साथ आगे नहीं बढ़ सकते. हमें फैंस को संतुष्ट करना होगा और उनके बारे में सोचना होगा. उस जोन में रहना मुश्किल है.”

गौरतलब है कि सिकंदर में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं, जिन्होंने एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले बनाया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com