पति भूषण कुमार के साथ दिव्या खोसला
नई दिल्ली:
टी-सीरीज ग्रुप के मालिक भूषण कुमार को अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. टी-सीरीज संगीत लेबल के संस्थापक और निर्माता गुलशन कुमार के बेटे भूषण इन दिनों पत्नी दिव्या खोसला कुमार और बेटे रुहान के साथ यूरोप की सैर कर रहे हैं. वेकेशन की कई तस्वीरें गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर जारी है. इन फोटो में दिव्या पति भूषण और बेटे रुहान के साथ समर वेकेशन का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. दिव्या का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यूरोप की बर्फ से ढकी पहाड़ों पर परिवार के साथ हैं. इसमें वह भूषण के साथ रोमांटिक होती हुईं दिखाई दे रही हैं.
देखें, Video
इस खास वजह से यामी गौतम ने दी लंबे बालों की कुर्बानी, देखें Video
देखें, वेकेशन की तस्वीरें ...
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने फिल्म अब 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)' के जरिए बी-टाउन में डेब्यू किया. लगभग 20 म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन करने के बाद वे फिल्मों से बतौर निर्देशक जुड़ीं. यारियां (2014), सनम रे (2016) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं दिव्या फिल्म रॉय (2016) से एक निर्माता के तौर पर जुड़ीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
देखें, Video
बता दें, 36 वर्षीय दिव्या खोसला कुमार ने साल 2005 में वैष्ठो देवी मंदिर में भूषण कुमार के साथ सात फेरे लिए थे. 2011 में जोड़ी के बेटे रुहान का जन्म हुआ, जो अब 7 साल का हो चुका है.
इस खास वजह से यामी गौतम ने दी लंबे बालों की कुर्बानी, देखें Video
देखें, वेकेशन की तस्वीरें ...
इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने भाई के जड़ा थप्पड़, Video में देखें कैसे लिया बदला
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने फिल्म अब 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)' के जरिए बी-टाउन में डेब्यू किया. लगभग 20 म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन करने के बाद वे फिल्मों से बतौर निर्देशक जुड़ीं. यारियां (2014), सनम रे (2016) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं दिव्या फिल्म रॉय (2016) से एक निर्माता के तौर पर जुड़ीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं