विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

कमरों में जाकर बांटा खाना, बेचा केक...रिटायरमेंट की उम्र में शुरू की पारी और बन गया किंग, बॉलीवुड पर राज कर रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?

जिस उम्र में लोग अपने-अपने करियर में सफल हो जाते हैं और एक सक्सेसफुल लाइफ एन्जॉय करते हैं, उस उम्र में इस बच्चे ने फिल्मों में ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया और आज ये बॉलीवुड पर राज करते हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?

कमरों में जाकर बांटा खाना, बेचा केक...रिटायरमेंट की उम्र में शुरू की पारी और बन गया किंग, बॉलीवुड पर राज कर रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?
ये बच्चा आज है बॉलीवुड का स्टार
नई दिल्ली:

घोड़े की  सवारी पर बैठा ये बच्चा आज बॉलीवुड की बुलंदियों पर सवार है. जिस उम्र में कुछ एक्टर या एक्ट्रेस काम कम करने लगते हैं या रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं उस उम्र में इस बच्चे ने फिल्मी दुनिया की सीढ़ियां चढ़ना शुरू की. कुछ ही समय में अपनी पहचान बनाई. उससे पहले तक हालात ये थे कि ये बच्चा होटलों में काम करते हुए घर चला रहा था. केक बेचते बेचते एक कोरियोग्राफर से पहचान हुई और जिंदगी बदल गई. क्या आप फिल्मों पर राज कर रहे इस बच्चे को पहचान पाए?

आप अब तक नहीं पहचाने हों तो बता दें कि ये हंसती मुस्कुराती तस्वीर है बोमन ईरानी की, जो बचपन से ही इतने खुश मिजाज नजर आते हैं. बोमन ईरानी के पिता की मृत्यु काफी कम उम्र में हो गई थी. मां एक बेकरी चलाते हुए घर का खर्च चलाती थीं. मां का हाथ बंटाने के लिए बोमन ईरानी ने भी वेटर का काम शुरू कर दिया. वो होटल ताज की रूम सर्विस का स्टाफ भी रहे. जहां लोगों के कमरों तक जाकर खाना सर्व करना और दूसरे कामों को अंजाम देना उनकी ड्यूटी में शामिल था.

geun1os

बोमन ईरानी अपनी मां की बेकरी में भी काम करते हुए उनका हाथ बंटाते थे. यहां एक दिन उनकी मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई. इस मुलाकात ने बोमन ईरानी की जिंदगी को वो दिशा दी, जिसके बारे में खुद उन्होंने कभी सोचा नहीं था. श्यामक डावर ने उन्हें एक्टिंग की तरफ डायवर्ट किया. श्यामक डावर की सलाह पर बोमन ईरानी ने थियेटर में काम करना शुरू किया. उनकी एक्टिंग स्किल्स धीरे धीरे निखरती चली गईं और उन्हें दो अंग्रेजी फिल्में एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन और लेट्स टॉक करने का मौका मिला. इसके बाद रुख हिंदी फिल्मों का हुआ. यहां एक्टर को असल पहचान मिली मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म से, जिसके बाद बोमन ईरानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com