भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने को लेकर जहां कुछ जगहों पर खुशी का माहौल है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और जायरा वसीम (Zaira Wasim) की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)' की डायरेक्टर शोनाली बोस (Shonali Bose) ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. शोनाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "भारतीय लोकतंत्र पर काले बादल गहराते देख मेरा दिल भारी हो गया है."
शोनाली बोस (Shonali Bose) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जम्मू-कश्मीर (Zaira Wasim) के प्रति चिंता जाहिर करते हुए काफी लंबा पोस्ट लिखा. उनके मुताबिक, 'जम्मू-कश्मीर में संचार पर पाबंदी को अब दो हफ्ते हो गए हैं और मेरा दिल भारतीय लोकतंत्र पर काले बादल गहराते देख भारी हो रहा है. घाटी में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर मेरा दिल हमेशा दुखता है. मासूम लोगों को मारना ये नई बात नहीं है लेकिन इस सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं. मैं हर एक मराठी, तमिल और गुजराती लोगों से पूछना चाहूंगी कि आपको कैसा लगेगा अगर केवल एक रात में आपके राज्य के टुकड़े कर दिए जाएं और उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाए. अनुच्छेद 370 को किनारे रख भी दें तो भी सच्चाई के साथ इसका जवाब दीजिए.'
शोनाली बोस (Shonali Bose) ने आगे कहा, 'मेरा इस असंवैधानिक कृत्य पर गुस्सा अब दुख में बदल चुका है. मैं सोचती हूं कि हमारे अपने देश लोग वहां कैसा महसूस कर रहे हैं. मैं पर्सनली वहां पर किसी को पहले नहीं जानती थी लेकिन अब वहां मेरी एक बच्ची है जायरा वसीम. 'द स्काई इज पिंक' का दिल और आत्मा. मैं उसे और उसके परिवार को करीब एक साल से जानती हूं. मैं ये सब होने से एक दिन पहले जम्मू में उसके साथ थी. जायरा ये सोचकर बहुत परेशान थी कि कुछ-ना-कुछ बड़ा होने वाला है. हालांकि तब मैंने उसे ढांढस बंधाया था कि कुछ भी बुरा मत सोचा ऐसा कुछ नहीं होगा. अब मैं उसके पास इस मुश्किल समय में नहीं पहुंच पा रही हूं. इसको लेकर मैं काफी परेशान हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ईद नहीं मनाई होगी. हम ये कहकर एक-दूसरे से अलग हुए थे कि हम हमेशा टच में रहेंगे. हालांकि मैं अपनी बच्ची तक नहीं पहुंच पा रही हूं.'
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं