विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

मंगलयान के इस हीरो की बायोपिक बनाएंगे ‘चांदनी चौक टू चाइना’ के डायरेक्टर

निखिल आडवाणी इसरो के पूर्व अध्यक्ष और मंगल मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले के. राधाकृष्णन की कहानी को पर्दे पर उतारने की तैयारी में

मंगलयान के इस हीरो की बायोपिक बनाएंगे ‘चांदनी चौक टू चाइना’ के डायरेक्टर
निखिल आडवाणी और डॉ. के. राधाकृष्णन
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का जो चलन शुरू हुआ है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर कोई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इस ट्रेंड को कैश करा लेना चाहता है. बायोपिक फिल्मों की कतार में एक नया नाम और जुड़ गया है. फिल्मकार निखिल आडवाणी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और मंगल मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले के. राधाकृष्णन की कहानी को पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं.

'कल हो न हो', 'सलाम-ए-इश्क: अ ट्रिब्यूट टू लव' और 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निखिल ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, "अनंत की ओर और उससे भी परे! हम इस कहानी की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. इस पर हम एमे एंटरटेंमेंट के साथ काम कर रहे हैं. मिशन टू मार्स, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी."

VIDEO : जब भारत ने रचा इतिहास

एमे एंटरटेनमेंट के ट्वीट में बताया गया, "हम एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं और हम भारत के मंगल ग्रह के मिशन के पीछे रहे राधाकृष्णन की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं." लीजिए अब काउंटडाउन शुरू हो गई है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com