विज्ञापन

फिल्मों में आई तो सभी स्टारकिड की छुट्टी कर देगी इम्तियाज अली की बेटी, बेहद खूबसूरत इदा की तस्वीरें देख फैंस हुए एक्साइटेड,पूछा-डेब्यू कब करोगी

जब वी मेट के डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली पर भी हैं, जो खूबसूरती में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं. इदा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में स्पॉट हुईं, जहां उन्होंने अपने लुक से पूरी महफिल ही लूट ली.

फिल्मों में आई तो सभी स्टारकिड की छुट्टी कर देगी इम्तियाज अली की बेटी, बेहद खूबसूरत इदा की तस्वीरें देख फैंस हुए एक्साइटेड,पूछा-डेब्यू कब करोगी
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं इम्तियाज अली की बेटी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स हैं, जिनकी बेटी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है, लेकिन सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती हैं. हालांकि, कई स्टार किड्स कैमरे पर आना पसंद करते हैं. साल 2025 में कई स्टार किड्स का डेब्यू होने जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान मौजूदा साल में बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. स्टार किड्स की कड़ी में कुछ लोगों की नजर फिल्म जब वी मेट के डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली पर भी हैं, जो खूबसूरती में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं. इदा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में स्पॉट हुईं, जहां उन्होंने अपने लुक से पूरी महफिल ही लूट ली.
 

क्या करती हैं इदा अली ?
इदा को यहां ऑफ-शोल्डर ड्रेस में देखा गया था. फिलहाल इदा 20 साल की हैं और फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इदा अपने पिता की तरह एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहती हैं. इदा फिलहाल यूएस में पढ़ाई कर रही हैं और जब वह 15 साल की थीं, तो उन्होंने 12 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पिता इम्तियाज अली ही थे. इस फिल्म की पूरी शूटिंग लिफ्ट में हुई थी. इदा से कई इंटरव्यू में यह पूछा जा चुका है कि वह क्या बनना चाहती हैं, तो इस पर उन्होंने कहा था कि वह एक राइटर बनना चाहती हैं.
 

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

इदा फिलहाल पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. इदा को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 62.6K लोग फॉलो करते हैं. इदा इंस्टाग्राम पर अब तक तकरीबन 240 पोस्ट शेयर चुकी हैं, जिसमें उनके पर्सनल के साथ-साथ फैमिली संग भी कई तस्वीरें-वीडियो शामिल हैं. इम्तियाज अली की बेटी पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी अलाया कश्यप की बेस्ट फ्रेंड हैं. इदा को अलाया की शादी के एक-एक फंक्शन में देखा गया था. इदा ने अलाया की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की एक-एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सजाई थी. इदा एक दिलखुश लड़की है, जो हर मोमेंट को खुलकर जीती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: