विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

दिलजीत दोसांझ ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दिया ट्रिब्यूट, कॉन्सर्ट में बोले- बुरी बातें नहीं करते थे जो...

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट दिया.

दिलजीत दोसांझ ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दिया ट्रिब्यूट, कॉन्सर्ट में बोले- बुरी बातें नहीं करते थे जो...
दिलजीत दोसांझ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया ट्रिब्यूट
नई दिल्ली:

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, जो अपने लाइव शो के जरिए दुनिया भर में वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने गुवाहाटी में अपने एक शो को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया. गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक शालीन व्यक्ति थे, जो कभी भी किसी को असभ्य तरीके से जवाब नहीं देते थे. उन्होंने कहा, "आज का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है. उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया. वे कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे या बुरी बातें नहीं करते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में असंभव है."

इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम द्वारा कही गई एक शायरी कही, जैसा कि उन्होंने कहा, "हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है". गायक ने युवाओं से इसे सीखने का आग्रह किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज का कॉन्सर्ट डॉ. मनमोहन सिंह जी को समर्पित है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद 26 दिसंबर को निधन हो गया। फिल्म जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और उनके योगदान को याद किया.

दिलजीत ने हाल ही में पंजाब की स्पेलिंग को लेकर अपने खिलाफ लगाए गए कथित “षड्यंत्र” के बारे में बात की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर आप 'पंजाब' की जगह 'पंजाब' लिखेंगे तो यह 'पंजाब' ही रहेगा. शाबाश, जो लोग अंग्रेजों की भाषा में इस्तेमाल के इर्द-गिर्द षड्यंत्र रचते हैं. आप जानते हैं, मैं 'पंजाब' लिखूंगा. हम कितनी बार साबित करते हैं कि हम भारत से प्यार करते हैं. कुछ नया लाओ, या षड्यंत्र रचने के लिए ही तुम्हें पैसे मिलते हैं.

उन्होंने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपनी फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस सफलता के साथ जबरदस्त तरक्की की है. अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए. उनके बाद अप्रैल 2024 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लन ने परफॉर्म किया. इस बीच, दिलजीत लुधियाना में दिल-लुमिनाती टूर का समापन करने के लिए तैयार हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com