
धर्मेंद्र सिनेमा जगत के उन चर्चित और सफल हस्तियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वह अपनी शानदार एक्टिंग, धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त अंदाज की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज करते थे. सिनेमा प्रेमियों के अलावा बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस भी उनके फैन थे. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते थे. बॉलीवुड हीरोइन्स के साथ उनके अफेयर के किस्से काफी मशहूर थे. बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने के कुछ ही समय बाद मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र की नजदीकियों के खूब चर्चे थे. लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार भी हीमैन के लुक्स के फैन थे. जवानी में धर्मेंद्र के किलर लुक्स देखने लायक थे.
अगले जन्म में धर्मेंद्र बनना चाहते थे दिलीप साहब
जवानी में धर्मेंद्र काफी हैंडसम थे, जिस वजह से फिल्म प्रेमी उन्हें काफी पसंद करते थे. अदाकारी के अलावा अपने चार्म और लुक्स की वजह से धर्मेंद्र दर्शकों के दिलों पर राज करते थे. जवानी के दिनों में वह कितने हैंडसम दिखते थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार ने कहा था कि वह अगले जन्म में धर्मेंद्र बनना चाहते हैं. धर्मेंद्र भी दिलीप कुमार के काफी बड़े फैन थे. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले किसी काम की वजह से उनका मुंबई आना हुआ था. दिलीप कुमार से मिलने के लिए धर्मेंद्र इतने उत्साहित थे कि सीधा उनके घर पहुंच गए और घर के नीचे जब कोई गार्ड नहीं मिला तो अंदर दाखिल हो गए. दिलीप साहब के घर में इधर-उधर घूमते हुए वह सीधा उनके कमरे में पहुंच गए.
मीना कुमारी संग अफेयर
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा बटोरते थे. ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी संग उनके अफेयर के किस्से उन दिनों इंडस्ट्री में काफी मशहूर थे. यहां तक कहा जाता है कि कमल अमरोही से मीना कुमारी के तलाक की असली वजह धर्मेंद्र ही थे. बता दें कि धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से महज 19 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन बाद में एक्टर का दिल हेमा मालिनी पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं