सोशल मीडिया फ्रेंडली सुपरस्टार धर्मेंद्र ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फार्म हाउस के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में गायों के साथ वक्त बताते हुए सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों, वे मेरे साथ फ्री महसूस करते हैं. इस पोस्ट को देख फैंस ने भी रिएक्शन दिया है और वह हीमैन को और नए वीडियो शेयर करने की गुजारिश करते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते कुछ ही घंटों में पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल गए हैं.
सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं फैंस के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर, जो कि अब एक्स है. उस पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में बच्चे का स्टंट करते हुए और पेड़ लगाते हुए कुछ खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुपरस्टार ने शेयर किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं