विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

हेमा मालिनी को दूसरे हीरो के साथ देख जलते धर्मेंद्र, तस्वीरों पर होता था ऐतराज!

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने स्टारडस्ट को एक साथ एक इंटरव्यू दिया था. इस बातचीत में ये जिक्र भी निकला था.

हेमा मालिनी को दूसरे हीरो के साथ देख जलते धर्मेंद्र, तस्वीरों पर होता था ऐतराज!
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टार कपल में से एक हैं. एक्टर ने प्रकाश कौर से अपनी पहली शादी के 26 साल बाद 1980 में हेमा मालिनी से शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी. उनसे शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था.

1976 में अपनी शादी से पहले स्टारडस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में...जब चारों तरफ उनके रिश्ते की अफवाहें थीं, हेमा मालिनी ने बताया था कि वे हर दिन की शुरुआत झगड़े से करते हैं. उन्होंने कहा था, "हम हर दिन की शुरुआत झगड़े से करते हैं. हम हर समय लड़ते रहते हैं. वह आमतौर पर हार मान लेते हैं और फिर हम सुलह कर लेते हैं. सुबह-सुबह जब वह मुझसे मिलने आते हैं तो पूछते हैं 'आज मुंह क्यों लटकाया हुआ है, तुम सुबह-सुबह मेरा मूड क्यों खराब कर रही हो?' मैं कहती हूं मैं इस तरह के चेहरे के साथ पैदा हुई हूं और फिर हम लड़ते हैं.'

इसी साक्षात्कार में, शोले स्टार ने कहा कि उन्हें बड़े पर्दे पर हेमा के दूसरे एक्टर्स के साथ पोज देने पर 'आपत्ति' है और फिर हेमा ने जवाब दिया. मैगजीन से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "मुझे दूसरे हीरो के साथ कुछ खास...पोज पर आपत्ति है...आप जानते हैं" इस पर हेमा ने जवाब दिया, "जैसे कि मैं आपत्ति नहीं कर सकती! कई बार मैंने उन्हें हर तरह के लोगों के साथ हर तरह की तस्वीरों में देखा है तो ये कहते हैं 'यह केवल तस्वीर के लिए था, इसमें कुछ भी असल नहीं था.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com