
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अकसर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. कभी वह अपने फैन्स को अपने निजी पलों की झलक देते हैं तो कभी अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं. वह लगातार फैन्स को अपडेट देते रहते हैं. यही नहीं वह अपने फैन्स के कमेंट पर रिप्लाई भी करते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है. धर्मेंद्र ने बुधवार को ट्विटर पर अपने अगले प्रोजेक्ट 'ताज: रॉयल ब्लड' से अपना शेयर किया था. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वह इस प्रोजेक्ट में शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभाएंगे.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों, मैं फिल्म ताज में सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभा रहा हूं. एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका...आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है.' उनके इस ट्वीट को फैन्स का खूब प्यार मिला. लेकिन एक यूजर ने उन्हें लेकर एक ऐसा कमेंट किया जिस पर धर्मेंद्र जवाब देने के लिए मजबूर हो गए.
Why is he behaving like a struggling actor? https://t.co/Fzvy5B4vZ2
— Vaishnav (@badapachtaoge) February 15, 2023
इस यूजर ने धर्मेंद्र के ट्वीट पर कमेंट किया, 'स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं?' इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, 'जिंदगी हमेशा एक खूबसूरत संघर्ष है. आप, मैं और हम सब संघर्ष ही तो कर रहे हैं...आराम का मतलब अपने प्यारे ख्वाबों का कत्ल करना है. अपने खूबसूरत सफर को खत्म करना है.' इस पोस्ट पर धर्मेंद्र को जबरदस्त प्यार मिल रहा है. 87 वर्षीय धर्मेंद्र फिल्मों में एक्टिव हैं और अब वो ताज से ओटीटी डेब्यू भी कर ने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं