फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस का गाना करंट लगा रे रिलीज हो गया है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण संग ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने का प्रमोशन भी हाल ही में रोहित शेट्टी, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करते दिखे. इसी बीच निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम 3 से जुड़ी जानकारी देते हुए बता दिया है कि इस बार दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा होने वाली हैं.
दीपिका होंगी लेडी कॉप
AJAY DEVGN teams with DEEPIKA PADUKONE for the first time… #SinghamAgain reunites #RohitShetty and #DeepikaPadukone after #ChennaiExpress and #Cirkus [cameo]. pic.twitter.com/1gMDREnFTS
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2022
रोहित शेट्टी की पुलिस पर बनी फिल्म सिंघम 3 का ऐलान हो गया है. वहीं इसके लीड एक्टर रहे अजय देवगन फिर इस फिल्म का हिस्सा होंगे. वहीं हर बार कि तरह इस फिल्म में एक नई हसीना फैंस को दिखेगी. वहीं अब सर्कस के गाने 'करंट लगा' के लॉन्च पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ऐलान कर दिया है कि फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 से जुड़े सवाल पर मीडिया को बताया है कि 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी. वहीं सोशलमीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रणबीर भी होंगे फिल्म का हिस्सा!
इतना ही नहीं रोहित शेट्टी ने प्रैस कौन्फ्रेंस में आगे कहा कि ' फिल्म में दीपिका मेरी लेडी कॉप होंगी, जो कि अब अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी और हम साथ में काम करेंगे.' इस बात पर रणवीर बोलते दिखे कि 'मेरे बिना तो सिंघम 3 कम्पलीट नही होगी तो मैं भी रहूंगा.' हालांकि अब रणबीर फिल्म में होंगे या नहीं ये पता नहीं है. लेकिन दीपिका के सिंघम 3 में होने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें, एक्टर रणबीर सिंह की फिल्म सर्कस जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका गाना करंट लगा रे रिलीज हो गया है. वहीं कुछ ही घंटों में ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं