विज्ञापन

बेटी दुआ को छोड़ अब जल्द काम पर लौटेंगी दीपिका पादुकोण, इस फिल्म से करेंगी श्री गणेश!

दीपिका पादुकोण साल 2024 में सितंबर से पहले ही मेटर्निटी ब्रेक पर चली गई थीं. इसके बाद से अभी तक उन्होंने कोई शूटिंग शुरू नहीं की है.

बेटी दुआ को छोड़ अब जल्द काम पर लौटेंगी दीपिका पादुकोण, इस फिल्म से करेंगी श्री गणेश!
दीपिका जल्द लौटेंगी काम पर
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण फिलहाल मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था जो दिवाली, 2024 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन को छोड़ दिया क्योंकि वह प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने सितंबर 2024 में बेटी को जन्म दिया और उसका नाम दुआ रखा. तब से एक्ट्रेस अब जल्द ही काम पर लौटने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. उनकी अगला बड़ा प्रोजेक्ट कल्कि 2898 ई. है जिसमें अमिताभ बच्चन और प्रभास भी हैं. डायरेक्टर नाग अश्विन ने हाल ही में फिल्म और इसके शूटिंग शेड्यूल के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया.

पहले यह बताया जा रहा था कि कल्कि 2898 ई. की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी. हालांकि इसमें देरी हुई है. हाल ही में एक इवेंट में नाग अश्विन ने कन्फर्म किया कि मैग्नम-ओपस के सीक्वल की तैयारी चल रही है और शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी. इसका मतलब है कि दीपिका पादुकोण अपने मैटरनिटी ब्रेक को खत्म कर देंगी और दिसंबर में ही किसी फिल्म के सेट पर वापस आएंगी. जब तक कि पाइपलाइन में कोई और फिल्म न हो.

नाग अश्विन ने कल्कि 2898 ई. में प्रभास के कम स्क्रीनटाइम पर भी बात की और फैन्स को भरोसा दिलाया कि सीक्वल में उन्हें ज्यादा दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा, "दूसरे पार्ट में प्रभास ज्यादा होंगे, क्योंकि यह कर्ण और अश्वत्थामा के किरदारों पर फोकस्ड होगा." 

जबकि दीपिका पादुकोण फिलहाल बेटी पर ध्यान दे रही हैं, वह कुछ इवेंट्स में भी नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में LV फॉल/विंटर 2025 शो में हिस्सा लिया और अपने खूबसूरत लुक से सभी को चौंका दिया. उन्होंने इस साल फरवरी में सब्यसाची लेबल के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए रैंप वॉक भी किया.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने हाल ही में पठान 2 की अनाउंसमेंट के साथ सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म की खबर पर मुहर भी लग गई थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अगले साल ही फ्लोर पर आएगी. शाहरुख खान को अपनी आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग पूरी करनी है, जिसके बाद पठान 2 पर काम शुरू होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: