बॉलीवुड की 'मस्तानी' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को अब एक साल पूरा होने वाला है. बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14 और 15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों द्वारा हुई थी. दीपिका और रणवीर की शादी (Ranveer And Deepika Marriage Anniversary) किसी परियों की कहानी से कम नहीं थी. बॉलीवुड की सबसे फेमस इस जोड़ी की शादी की फोटो और वीडियो पूरी दुनिया में खूब वायरल हुई थीं. अब रणवीर और दीपिका की शादी को एक साल पूरा होने वाला है. ऐसे में रणवीर सिंह बन ठन कर
अपनी बीवी को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.
तैमूर अली खान का Video हुआ वायरल, छोटे नवाब ने फिर दिखाया एटीट्यूड, बोले- मैं नहीं करूंगा...
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर फेस मास्क लगाए, शादी की पहली सालगिरह पर हैंडसम दिखने की तैयारी कर रहे हैं. रणवीर सिंह को फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी करते हुए.' दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही दीपिका (Deepika Padukone) मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक (Chhapak)' में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में एक्ट्रेस 'एसिड अटैक सर्वाइवर' के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारेंगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में कपिल देव (Kapil Dev) की बीवी का किरदार निभाएंगी. रणवीर सिंह '83' के अलावा 'बैजू बावरा' फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं