विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2021

जब '83 के सेट पर इस एक्टर ने दीपिका पादुकोण को कह दिया भाभी, एक्ट्रेस बोलीं- रणवीर को जीजू बोलो

एक्टर साहिल खट्टर फिल्म '83 में सैयद किरमानी का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर यह मजेदार किस्सा सुनाया.

जब '83 के सेट पर इस एक्टर ने दीपिका पादुकोण को कह दिया भाभी, एक्ट्रेस बोलीं- रणवीर को जीजू बोलो
साहिल खट्टर ने दीपिका पादुकोण को लेकर शेयर किया यह मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पूर्वाग्रह गहरे तक चलता है. टेलीविजन अभिनेताओं की तरह, YouTubers को भी इस कट्टरता का सामना करना पड़ता है. साहिल खट्टर कहते हैं, 'उन्हें लगता है कि हम केवल मजेदार वीडियो बना सकते हैं.' साहिल ने '200 हल्ला हो' के साथ अपनी वेब फिल्म की शुरुआत की और यूट्यूब चैनल 'खट्टरनाक' चलाते हैं. वह कबीर खान की क्रिसमस रिलीज '83 में नजर आएंगे. 'फिल्मी लोगों के साथ चीजें बदल रही हैं, अब यह महसूस कर रहे हैं कि यूट्यूबर सभी प्रकार की भूमिकाएं कर सकते हैं. मुझे याद है कि एक अन्य प्रोजेक्ट के ऑडिशन के दौरान, निर्माता को आपत्ति थी और उन्होंने मुझसे कहा, 'लेकिन आप एक यूट्यूबर हैं.' साहिल खट्टर '83 में सैयद किरमानी का किरदार निभा रहे हैं. 

कपिल देव की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने पर साहिल खट्टर कहते हैं, 'वे ऊर्जा का भंडार हैं और मैं भी. जब हम मिले तो यह ज्वालामुखी से एक बवंडर का मिलने जैसा था. रणवीर सिर्फ रील कैप्टन ही नहीं बल्कि रियल लाइफ मेंटर भी थे. उन्होंने मुझे एक स्टार के साथ अभिनय करने की मेरी हिचकिचाहट से छुटकारा दिलाने में मदद की.'

'83 में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं. साहिल खट्टर ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए बताया, 'एक दिन अचानक से वह सेट पर आ गईं. हमने बातें की और मैंने उन्हें भाभी कहा. लेकिन वह मुझसे कहती रही कि मैं उसे दीपिका कहूं और रणवीर को जीजू कहूं. इससे वह मेरी बहन बन जाती हैं, इसलिए इसे मैं कतई स्वीकार नहीं कर सकता था. हालांकि वह एक मजाक था.'

नए दौर की प्रेम कहानी लाई हैं Kubbra Sait और Sayani Gupta

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com