
दीपिका-रणवीर का वीडियो वायरल
जब भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कहीं जाते हैं, अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल जीत लेते हैं. वहीं फैन्स भी अपने इस फेवरेट कपल को बार-बार देखना चाहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को 'इंडियन स्पोर्ट्स नाइट्स' हॉनर अवार्ड अटेंड करते हुए देखा गया. इस दौरान दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी नजर आए. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें तीनों इवेंट अटेंड करने पहुंचे हैं. वहीं फैन्स काफी समय के बाद प्रकाश पादुकोण को देख कर बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें
ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार, शाहरुख खान के साथ दी एक के बाद एक हिट, क्या क्यूटी को पहचान पाएंगे आप
दीपिका पादुकोण नहीं कोई और होती 'ये जवानी है दीवानी' की 'नैना', बॉयफ्रेंड के कारण कर दिया था इंकार, नाम जाकर कहेंगे- ऐसा क्यों किया
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
मानव मंगलानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं रणवीर सिंह पहले से ही बाहर खड़े हैं, जिसके बाद दीपिका गाड़ी से उतरती हैं. इसके बाद प्रकाश पादुकोण भी बेटी और दामाद के साथ इवेंट में जाने लगते हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "दीपिका ने किस तरह रणवीर सिंह को इग्नोर किया". तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "बेचारा रणवीर हाथ पकड़ना चाहता था". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "लगता है दोनों में लड़ाई हुई है".
आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही दीपिका गाड़ी से उतरती हैं, रणवीर उन्हें अपना हाथ पकड़ने के लिए देते हैं. वहीं दीपिका ध्यान नहीं देती और आगे बढ़ जाती हैं. खैर लोग तो कुछ भी कहते हैं, लेकिन देखकर लग रहा है कि दीपिका ने अपने लेफ्ट हैंड से साड़ी पकड़ी है, इस वजह से उन्होंने रणवीर के हाथ को नहीं थामा. तो आपको कैसा लगा यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.