विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

पद्मावती के बाद अब Draupadi का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण, महाभारत के पुरुष पात्रों को लेकर कही यह बात

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फिल्मी सफर में कई विभिन्न किरदारों के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं और अब अभिनेत्री महाभारत की 'द्रौपदी' को बड़े परदे पर पेश करने के लिए तैयार हैं.

पद्मावती के बाद अब Draupadi का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण, महाभारत के पुरुष पात्रों को लेकर कही यह बात
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फिल्मी सफर में कई विभिन्न किरदारों के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं और अब अभिनेत्री महाभारत की 'द्रौपदी' को बड़े परदे पर पेश करने के लिए तैयार हैं. महाभारत की पौराणिक कहानी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा जिसमें बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका निभाएंगी. दिलचस्प यह है कि इस बार महाभारत की कहानी को द्रौपदी के नजरिए से जनता के सामने रखा जाएगा. 

महाभारत हमेशा से भारत की सबसे लोकप्रिय और सबसे महत्वपूर्ण कहानियों में से एक रही है. हालांकि, इस फिल्म की नवीनता यह कि इस फिल्म को द्रौपदी के नजरिए से बनाया जाएगा, जिसकी कल्पना पहले इस तरह नहीं की गई है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बताया, 'मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. हालांकि महाभारत को पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन जीवन के कई सबक हमें महाभारत से मिले हैं, ज्यादातर उनके पुरुषों से. इसलिए इस नए दृष्टिकोण के साथ समझना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा.'

इस फिल्म को दो या अधिक भागों में बनाया जाएगा और इसका पहला भाग 2021 की दिवाली में रिलीज होने की उम्मीद है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म निर्माता मधु मंटेना के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का सह-निर्माण भी करेंगी. वर्तमान में, वे विभिन्न फिल्म निर्माता के साथ इस महाभारत यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए बातचीत कर रहे हैं.  फिल्म प्रोडूसर, मधु मंटेना कहते हैं, 'महाभारत में द्रौपती की महाकाव्य पौराणिक कहानी को बड़े पर्दे पर फिर से बताना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जबकि हम सभी अपने जीवन में महाभारत के बारे में जानते हैं, लेकिन हमारी फिल्म की विशिष्टता इस कहानी को द्रौपदी के नजरिए से देखना है, जो हमारे देश के पौराणिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण महिला नायिकाओं में से एक है. दीपिका न केवल आज सबसे बड़ी भारतीय अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत भी है जो इस कथा को देश-दुनिया तक पहुंचा सकती है. इसलिए अगर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनतीं, तो हम इस फिल्म को इतने महत्वाकांक्षी स्तर पर नहीं बनाते. हम जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी बाकी क्रिएटिव टीम की घोषणा करने के लिए तैयार हैं.' 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukone, Draupadi, Mahabharat, दीपिका पादुकोण, द्रौपदी, महाभारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com