विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

12वीं पास हैं दीपिका पादुकोण, इस वजह से नहीं जा पाईं कॉलेज, पुराना वीडियो वायरल

दीपिका पादुकोण का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप उन्हें अपने स्ट्रगल्स और सैक्रिफाइस के बारे में बताते हुए सुन सकते हैं.

12वीं पास हैं दीपिका पादुकोण, इस वजह से नहीं जा पाईं कॉलेज, पुराना वीडियो वायरल
दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म स्टार्स में से एक हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉड फादर के आईं और फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया. वह अपनी पहली फिल्म से साबित कर चुकी थीं कि उनमें स्टार वाली बात है. आज वो इंटरनेशनल ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं...लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बलिदान देने पड़े. जैसे कि अपने इस पैशन की वजह से वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं. उन्होंने एक इवेंट में स्ट्रगल्स और सैक्रिफाइस की बातें करते हुए अपने बारे में भी बात की थी. दीपिका ने बताया था कि वह केवल 12वीं पास हैं. उनका ये पुराना वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह वीडियो 2017 का बताया जा रहा है. यह हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के लॉन्च इवेंट का है. लाल बनारसी साड़ी पहने दीपिका ट्रेडिशनल लुक में काफी शानदार लग रही थीं. दीपिका ने इस दौरान सक्सेस के सीक्रेट के बारे में बात की और बताया कि इसके लिए हमेशा 'सैक्रिफाइस और डेडिकेशन' की जरूरत होती है. फिर दीपिका ने बताया कि वह कॉलेज नहीं गई हैं और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है.

दीपिका ने कहा, “जैसा मैंना कहा कि आपको बलिदान देने होते हैं. आपको बेहद डेडिकेटेड होना होगा. जैसे मैं कॉलेज नहीं गई." दीपिका ने कहा कि वह एक मॉडल के तौर पर सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही थीं और अपनी पढ़ाई को जारी रखना मुश्किल था. उन्होंने कहा, "मैंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की...यहां तक कि 11वीं और 12वीं के दौरान भी मैं बस पास होने में सफल रही क्योंकि उस समय तक मैं पहले से ही एक बहुत सफल मॉडल थी. मैं बैंगलोर में रहती थी लेकिन काम के सिलसिले में मुंबई और दिल्ली जाती रहती थी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com