विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

DDLJ का राज बना शाहरुख खान का फैन, दुल्हन ने पिता से कराया जा सिमरन जा वाला सीन, वीडियो वायरल

शाहरुख खान के फैन ने डीडीएलजे के राज के अंदाज में शादी की. वहीं दुल्हन ने भी अपने पिता को फिल्म जा सिमरन जा डायलॉग कहने के लिए मनाया.

शाहरुख खान के फैन का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते दिन 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला तो वहीं सोशल मीडिया पर SRK फैंस ने बधाई दी. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान का फैन दूल्हा बनकर डीडीएलजे यानी दिल्वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का राज बना नजर आ रहा है. वहीं दुल्हन अपने पिता से जा सिमरन जा वाला सीन शूट करवाती नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

मानसी और करण दिल्ली से शाहरुख के जन्मदिन के मौक़े पर किंग खान की झलक पाने पहुंचे. मुंबई में मन्नत के कड़ी सुरक्षा के कारण उन्हें अपने सितारे की झलक देखने को नहीं मिली. इसके बाद वह वहां से दोनों पति पत्नी बांद्रा के बाल गंधर्व ऑडिटोरियम पहुंचे जहां शाहरुख़ अपने फ़ैन्स से मिलने वाले थे लेकिन यहां भी भाग्य ने साथ नहीं दिया और उन्हें बिना शाहरुख़ को देखे वापस लौटना पड़ा. इन दोनों ने अपनी शादी डीडीएलजे स्टाइल में की यहां तक की मानसी ने अपने पिता को जा सिमरन जा वाला सीन करने को भी मना लिया.

इससे पहले एनडीटीवी की टीम मन्नत के बाहर मौजूद थी. जहां मुलाकात एक विदेशी फैन से हुई. शाहरुख खान की ये फैन उनके बर्थडे को लेकर खासी एक्साइटेड नजर आई थीं. इन्होंने ना केवल शाहरुख के लिए अपने प्यार का इजहार किया बल्कि शाहरुख का आइकॉनिक पोज भी किया. वह ऐसा करते हुए काफी हंस भी रही थीं क्योंकि वो जानती थीं कि वह इसे उतना परफेक्ट नहीं कर पाएंगी लेकिन फिर भी उन्होंने किंग खान के प्यार में ये किया. 

बता दें, किंग खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, जिन्होंने बाजीगर, डुप्लीकेट, दिल तो पागल है, डीडीएलजे और जवान जैसी फिल्मों से अपना मुकाम हासिल किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com